Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा-दिल्ली सीमा पर सोमवार से भारी वाहन प्रतिबंधित, गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए फैसला

    By Gaurav Sharma Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 21 Jan 2024 09:59 PM (IST)

    22 जनवरी रात 10 बजे से 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल तक और 25 जनवरी की रात 10 बजे से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम खत्म होने तक नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले माल वाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। नोएडा यातायात पुलिस के अधिकारियों ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग लेने को कहा गया है।

    Hero Image
    नोएडा-दिल्ली सीमा पर सोमवार से भारी वाहन प्रतिबंधित।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। 22 जनवरी रात 10 बजे से 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल तक और 25 जनवरी की रात 10 बजे से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम खत्म होने तक नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले माल वाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा यातायात पुलिस के अधिकारियों ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने कहा कि सभी प्रकार के मालवाहक वाहन चालक अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, ताकि परेशानियों से बचा जा सके।

    ये भी पढ़ें- Noida Encounter: युवक को खौफनाक मौत देने वाले दोनों बदमाशों को लगी गोली, मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

    यह होंगे वैकल्पिक मार्ग

    • चिल्ला लाल बत्ती (बार्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यंत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
    • डीएनडी (बार्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
    • कालिंदी कुंज (बार्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चालक यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
    • यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चालक जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, जो इंस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। किसी प्रकार की परेशानी होने पर यातायात विभाग की हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर वाहन चालक मदद लें।

    ये भी पढ़ें- Noida में रूह कंपाने वाली वारदात: पहले चाकू से गोदा, फिर बाइक से बांधकर घसीटा; चालक के साथ बर्बरता का VIDEO आया सामने