Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Encounter: युवक को खौफनाक मौत देने वाले दोनों बदमाशों को लगी गोली, मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 08:24 AM (IST)

    पुलिस हिरासत के दौरान बदमाशों से यह मुठभेड़ हुई है। थाना सेक्टर-49 पुलिस और बीती रात्र को ग्राम बरौला में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोपी अनुज और नितिन से आज सुबह बरौला पुलिया के पास मुठभेड़ हुई। इसमें दोनों बदमाश अनुज और नितिन घायल हो गए। अनुज और नितिन ने कल शनिवार को खौफनाक मौत की घटना को अंजाम दिया था।

    Hero Image
    Noida Encounter: मेंहदी हसन को चाकू मारकर बाइक से घसीटने वाले दोनों आरोपी एनकाउंटर में घायल

    जागरण संवाददाता, नोएडा। थाना सेक्टर-49 की पुलिस टीम और बदमाशों से मुठभेड़ के बीच आज रविवार सुबह मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में मेंहदी हसन को चाकू मारकर बाइक से घसीटने वाले दोनों आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचने में सफलता पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, पुलिस हिरासत के दौरान बदमाशों से यह मुठभेड़ हुई है। थाना सेक्टर-49 पुलिस और बीती रात्र को ग्राम बरौला में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोपी अनुज और नितिन से आज सुबह बरौला पुलिया के पास मुठभेड़ हुई। इसमें दोनों बदमाश अनुज और नितिन घायल हो गए। अनुज और नितिन ने कल शनिवार को खौफनाक मौत की घटना को अंजाम दिया था।

    Also Read-

    मेहंदी हसन की इलाज के दौरान हुई मौत

    दोनों ने मेहंदी हसन नामक व्यक्ति को पहले चाकू मारा फिर मोटरसाइकिल से घसीटा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और इनको आला कत्ल की बरामद के लिए पुलिस टीम लेकर के जा रही थी। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

    इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दोनों अभियुक्त अनुज और नितिन घायल हुए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत किया है।