Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में बेटा पैदा होने की खुशी में की हर्ष फायरिंग, पिता समेत दो गिरफ्तार

    By Praveen SinghEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 02:25 PM (IST)

    Noida crime News इस संबंध में सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि साकीपुर गांव में अरुण अपने परिवार के साथ रहते है। एक महीने पहले उनके घर में बेटे का जन्म हुआ। एक महीने हुए जश्न का वीडियो अब शुक्रवार को वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस ने पिता समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में बेटा पैदा होने की खुशी में की हर्ष फायरिंग, पिता समेत दो गिरफ्तार

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित साकीपुर गांव में अरूण की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। बेटा पैदा होने की खुशी में अरूण ने जश्न के दौरान गांव में हर्ष फायरिंग की।

    उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अरूण ने जिस बंदूक से फायरिंग की, वह उसके पिता की लाइसेंसी बंदूक है। प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने अरूण व उसके बुजुर्ग पिता के खिलाफ केस दर्ज दोनों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि साकीपुर गांव में अरुण अपने परिवार के साथ रहते है। एक महीने पहले उनके घर में बेटे का जन्म हुआ। एक महीने हुए जश्न का वीडियो अब शुक्रवार को इंटरनेट मीडियापर प्रसारित हुआ। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की और कार्रवाई की।

    लाइसेंस निरस्त करने की भेजी रिपोर्ट

    बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पुलिस की तरफ से रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा रही है। लाइसेंस निरस्त करवाने की प्रक्रिया के साथ ही पुलिस ने बंदूक को जब्त कर लिया है। आशंका है कि अरूण के किसी करीबी ने ही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है।

    लोगों को जागरूक होने की जरूरत

    जश्न में हर्ष फायरिंग नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। पूर्व में दनकौर व दादरी क्षेत्र में हर्ष फायरिंग के दौरान लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी लोग इससे बाज नहीं आते है।