नोएडा में हार्डवेयर इंजीनियर ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, कार में ही घटना को दिया अंजाम
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 क्षेत्र में एक हार्डवेयर इंजीनियर अखिल शुक्ला ने कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मृतक कन्नौज का रहने वाला था।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में एक हार्डवेयर इंजीनियर ने कार में जहरीला पदार्थ खा लिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान सिंकदरपुर गांव कन्नौज के अखिल शुक्ला के रूप में हुई है। वह वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ अरीना सोसायटी में रहते थे। उनकी सेक्टर-63 में हार्डवेयर के सामान की कंपनी है।
रोजना की तरह वह शुक्रवार सुबह सोसायटी से कंपनी जाने के लिए निकले थे। दोपहर करीब ढाई बजे वह गौतमबुद्ध बालक इंटर कालेज के पास अपनी अल्टो कार में बेहोश मिले। काफी देर तक एक ही जगह पर कार के खड़े होने के चलते लोगों को कुछ शक हुआ। जाकर देखा तो कार में एक व्यक्ति बेहोश पड़ा था। राहगीरों ने डायल -112 पर सूचना पुलिस को दी।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़ने के बाद कार का दरवाजा खोला और अखिल शुक्ला को बिसरख सीएचसी पहुंचाया। वहां कुछ प्राथमिक उपचार के दौरान उन्होंने अपने एक दोस्त का नंबर दिया।
पुलिस ने दोस्त को फोन करने के बाद अखिल के स्वजन को सूचना दी। इसी दौरान हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल सेक्टर-39 नोएडा के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी का कहना है कि शुक्रवार रात ही पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पीड़ित स्वजन को सौंप दिया है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पीड़ित स्वजन से पूछताछ कर आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।