ग्रेटर नोएडा: कसरत के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, घर के करीब मिलेगी फ्री में जिम की सुविधा
पार्कों में एयर वाकर सिट-अप स्टेशन एयर स्विंग हार्स राइडर स्टेयर स्टेपर लेग प्रेस पुल चेयर एक्सरसाइजिंग बार सीटेज चेस्ट प्रेस आदि उपकरण लगाए जाएंगे। उ ...और पढ़ें

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा की तर्ज पर अब ग्रेटर नोएडा के अधिकांश सेक्टरों में ओपन जिम खोलें जाएंगे। इसका मसौदा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयार कर लिया है। सिटी पार्क में जिम के निर्माण से इसकी शुरुआत भी हो गई है। अगले वर्ष मार्च तक शहर के करीब 34 पार्कों में ओपन जिम शुरू हो जाएगा। इन जिम में 15 से 20 उपकरण कसरत के लिए लगाए जाएंगे।
स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक और कसरत के शौकीन लोगों के लिए अगले वर्ष से उनके घर के करीब ही जिम की सुविधा रहेगी। ओपन जिम के शुरू होने से उनकी जेब को भी राहत मिलेगी। दरअसल जिम में कसरत करने के लिए लोगों को हजारों रुपये फीस देनी होती है। वहीं ओपन जिम में वे निश्शुल्क उपकरणों का इस्तेमाल कर सकेंगे। प्राधिकरण की ओर से मार्च तक सेक्टर सिग्मा 1,2, 3, 4, सेक्टर 3 पाकेट-ए, पी-3, पी-4, ओमेगा-1, बिल्डर एरिया, डेल्टा 1, 2, 3, बीटा-1 व 2, गामा-1 व 2, गामा-1 पाकेट-ए, ओमिक्रान 1, 2, 3, 1ए, रो-1 व 2, पाई-1, स्वर्ण नगरी, जू-1, 2, 3, म्यू 1 व 2, जीटा-1, ईटा-1, अल्फा-1 व 2 के पार्कों में जिम का निर्माण कर दिया जाएगा। इनकी देखरेख ठेकेदार द्वारा पांच वर्ष तक की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, पार्कों में एयर वाकर, सिट-अप स्टेशन, एयर स्विंग, हार्स राइडर, स्टेयर स्टेपर, लेग प्रेस, पुल चेयर, एक्सरसाइजिंग बार, सीटेज चेस्ट प्रेस आदि उपकरण लगाए जाएंगे। उद्यान विभाग की क्वालिटी मैपिंग टीम के जरिए ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखी जाएगी।
देश का सबसे बड़ा 'डॉग पार्क' नोएडा में होगा तैयार
वहीं, यदि आप डॉग लवर हैं और अपने कुत्ते को कहीं घुमाने ले जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अंतरराष्ट्रीय मानक वाला देश का सबसे बड़ा 'डॉग पार्क' नोएडा सेक्टर-137 में तैयार होने जा रहा है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने चार एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है। अत्याधुनिक सुविधा से लैस 'डॉग पार्क' में डॉगी के खेलने, प्रशिक्षिण, इलाज के साथ-साथ खाने पीने से जुड़े फूड स्टॉल भी होंगे। पार्क की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ठेकेदार को संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्क तैयार कर संचालन के लिए चार कंपनियों ने रुचि दिखाई है और उद्यान निदेशक इंदु प्रकाश ¨सह के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया है। जल्द ही प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के समक्ष चारों कंपनियों का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा, उनकी सैद्धांतिक मंजूरी के बाद 'डॉग पार्क' निर्माण का कार्य शुरू होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।