Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के बाद अब UP में भी रहेगी इस दिन सार्वजनिक छुट्टी, योगी सरकार ने की बड़ी घोषणा

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 07:29 PM (IST)

    यूपी में गुरु रविदास जयंती के मौके पर बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। योगी सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसकी घोषणा की है। जिसमें कहा गया है कि यूपी सरकार के सभी सरकारी दफ्तर स्वतंत्र निकाय और सार्वजनिक उपक्रमों के दफ्तरों में अवकाश रहेगा। बता दें पहले 13 नवंबर 2024 को इस संबंध में अवकाश घोषित किया गया था जिसे बाद में रद कर दिया गया है।

    Hero Image
    Yogi Government: गुरु रविदास जयंती पर यूपी में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Guru Ravidas Jayanti: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गुरु रविदास जयंती के मौके पर बुधवार (12 फरवरी 2025) को सार्वजनिक अवकाश का एलान किया गया है। योगी सरकार ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें कहा गया है कि सरकार के सभी सरकारी दफ्तर, स्वतंत्र निकाय और सार्वजनिक उपक्रमों के दफ्तरों में अवकाश रहेगा। इसमें कहा गया है कि नवंबर 2024 में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर घोषित अवकाश रद कर दिया गया है।

    कौन थे गुरू रविदास (who is Ravidas)

    संत रविदास एक विख्यात संत कवि थे। इनका जन्म यूपी में हुआ था। मध्ययुगीन साधकों में इनका नाम गिना जाता है। संत रविदास, रैदास के नाम से भी जाने जाते हैं। अधिकांश लोग उन्हें रैदास के नाम से ही जानते हैं। इनका मुख्य पेसा मोची (जूते बनाने वाले लोग) का था।

    रैदास रामानन्द की संत परम्परा से दीक्षित हुए। रामानन्द के बारह शिष्यों में रैदास भी माने जाते हैं। रैदास की विचारधारा और सिद्धान्त संत-मंत की परंपरा के अनुरूप ही है। उनके अनुसार परम तत्व सत्य है जो अनिवर्चनीय है। उनका ज्ञान, साधना और अनुभूति पर आधारित था।

    रविदास जी का कब और कहां पर हुआ जन्म?

    माना जाता है कि रविदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में माघ पूर्णिमा को वर्ष 1377 में हुआ था। इसी कारण से माघ पूर्णिमा की शुभ तिथि पर रविदास जयंती का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। उनके पिता जूते बनाने का काम किया करते थे। गुरु रविदास जी ने अपने जीवन के दौरान शिक्षा और ज्ञान पर अधिक जोर दिया था।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, एलजी वीके सक्सेना ने की घोषणा