Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST में सुधार से प्रधानमंत्री मोदी के 'स्वदेशी भारत' का संकल्प होगा पूरा, क्या बोले भाजपा के दिग्गज?

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:08 AM (IST)

    नोएडा भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जीएसटी में सुधार से पीएम मोदी का स्वदेशी भारत का संकल्प पूरा होगा। सांसद महेश शर्मा ने स्वदेशी भारत की वकालत की और जीएसटी सुधारों को सराहा। विधायक पंकज सिंह ने कहा कि इससे व्यापारियों को सुविधा होगी और रोजगार बढ़ेगा। घटी जीएसटी मिला उपहार पोस्टर का अनावरण किया गया।

    Hero Image
    जीएसटी में सुधार से प्रधानमंत्री मोदी के 'स्वदेशी भारत' का संकल्प होगा पूरा

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सेक्टर-116 स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर सेवा पखवाड़े के तहत बृहस्पतिवार को प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जीएसटी में सुधार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ''स्वदेशी भारत'' का संकल्प पूरा होगा। नवरात्र से आम आदमी को लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवा पखवाड़ा से भाजपा का हर व्यक्ति दो अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक समाज से जुड़ा रहेगा। सरकार और संगठन का मूल विचार चुनाव में हार-जीत से कहीं ज्यादा समाजसेवा करना है। रक्तदान, शिविर और पाैधारोपण से भाजपा सेवा में जुड़ी रहती है।

    गौतमबुद्धनगर सांसद डा. महेश शर्मा ने स्वदेशी भारत की वकालत की। कहा, अमेरिका ने परमाणु परीक्षण के समय भी भारत को आंख दिखाने का प्रयास किया था। अब राष्ट्रपति ट्रंप ने हुक्का-पानी बंद की चेतावनी दी थी तो प्रधानमंत्री ने स्वदेशी भारत का संकल्प लेकर देशवासियों से अपील की है।

    जीएसटी में सुधार ने न सिर्फ कर-व्यवस्था सरल बनाए हैं बल्कि उपभोक्ताओं की जेब पर भी सीधा असर डाला है। आम आदमी को दैनिक उपयोग की वस्तुएं पहले से सस्ती मिलेंगी। मोदी सरकार का यह कदम ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को और मजबूती देता है।

    नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि सुधारों से व्यापारियों को सुविधा और पारदर्शिता मिली है। इन कदमों से देश के छोटे और मध्यम उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने देश को स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जीएसटी में सुधार किया है। इससे दो लाख करोड़ रुपये का लाभ देश के लोगों को नवरात्र के पहले दिन से मिलेगा।

    वर्ष 2019 में 12 लाख तक का टैक्स घटाकर पीएम ने बड़ी राहत दी थी। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा टैक्स घटाने वाला भारत पहला देश है। समापन से पहले प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, गौतमबुद्धनगर सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक विमला बाथम, जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता समेत अन्य ने घटी जीएसटी मिला उपहार पोस्टर लांच किया।

    यह भी पढ़ें- नोएडा एयरपोर्ट का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, पश्चिमी यूपी को मिलेगी नई उड़ान; जनसभा को भी करेंगे संबोधित

    इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी को भी देखा। इस बीच अमित चौधरी, हरिश्चंद्र भाटी, विजेंद्र नगर, जुगराज चौहान, एनपी सिंह, राकेश शर्मा, मदन चौहान, डा. वीएस चौहान, विनोद शर्मा, अमित त्यागी, विनोद त्यागी, सुशील शर्मा, चंदगीराम यादव, रामकिशन यादव, करतार सिंह चौहान, डिंपल आनंद, धर्मेंद्र गुप्ता, महेश अवाना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।