Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुशखबरी, अब शहरवासियों को नहीं होगी ये दिक्कतें

    By Arpit Tripathi Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 14 May 2025 06:17 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में 45 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्मित यह आधुनिक प्लांट लगभग डेढ़ साल में 80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। नॉलेज पार्क-5 में भी 50 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनेगा।ग्रेनो वेस्ट में शुरू हुआ 45 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का निर्माण शहर की सीवर व्यवस्था को सुधारेगा।

    Hero Image
    ग्रेनो वेस्ट 45 एमएलडी एसटीपी निर्माण से सीवर समस्या का समाधान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में 45 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाया जा रहा आधुनिक प्लांट करीब डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई जगहों पर एसटीपी बनाने की योजना बनाई

    इसके निर्माण पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। नॉलेज पार्क-5 में 50 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनाने की भी तैयारी चल रही है। इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। शहर की सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट इलाके में कई जगहों पर एसटीपी बनाने की योजना बनाई है।

    ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-1 में चार एकड़ में एसटीपी का निर्माण शुरू हो गया है। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि चयनित संस्था पांच साल तक इसका संचालन और रखरखाव करेगी। निर्माण के दौरान वायु, जल, ध्वनि, कूड़ा प्रबंधन आदि से जुड़े नियमों का पालन करना होगा।

    प्लांट सौर ऊर्जा से भी लैस

    प्लांट का डिस्पोजल चैनल हरनंदी नदी के किनारे होगा। यह प्लांट सौर ऊर्जा से भी लैस होगा। प्राधिकरण के मुताबिक, सभी एसटीपी नवीनतम तकनीक वाले सीक्वेंशियल बैच रिएक्टर (एसबीआर) से लैस होंगे। इससे सीवरेज को ट्रीट करते समय पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा।

    प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी का कहना है कि अगले 25 साल की योजना के तहत सभी बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने शुरू की अनूठी पहल, अब थमेंगी ऑटो चालकों की आपराधिक गतिविधियां

    comedy show banner