नोएडा पुलिस ने शुरू की अनूठी पहल, अब थमेंगी ऑटो चालकों की आपराधिक गतिविधियां
ग्रेटर नोएडा के कासना में ऑटो चालकों की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। सभी ऑटो को यूनिक नंबर जारी किए जा रहे हैं और चालकों का सत्यापन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अपराधों पर अंकुश लगाना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। आटो को यूनिक नंबर जारी होने से अपराधियों की धरपकड़ आसान होगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ऑटो चालकों की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने पहल की है। सभी ऑटो को यूनिक नंबर जारी किए जा रहे हैं। साथ ही चालकों का सत्यापन भी किया जाएगा कि उनका कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है।
ऑटो को यूनिक नंबर जारी
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एडीसीपी सुधीर कुमार के निर्देशन में यह पहल की जा रही है। इसके चलते क्षेत्र के सभी ऑटो को यूनिक नंबर जारी किए जा रहे हैं। जिस ऑटो को यह नंबर जारी किया जा रहा है, उस पर नंबर लिख दिया जा रहा है।
अपराध कम करने का प्रयास
इसका उद्देश्य यह है कि यदि कोई चालक अपराध करने के बाद भागने का प्रयास करता है तो पीड़ित को उसका यूनिक नंबर आसानी से याद हो जाएगा। कई बार पीड़ित को नंबर प्लेट पर लिखा नंबर याद नहीं रहता है। सभी ऑटो पर पेंट से यूनिक नंबर लिखे जा रहे हैं।
इसके अलावा ऑटो चालकों का सत्यापन भी किया जाएगा। उनका नाम, आधार आदि लेकर उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जाएगा। यूनिक नंबर लिखवाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने कासना स्टैंड के पास खड़े 55 से अधिक ऑटो पर पेंटर की मदद से यूनिक नंबर लिखवाए।
पहल का उद्देश्य कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। क्षेत्र में करीब 250 ऑटो चलते हैं। सभी को यूनिक नंबर जारी कर ऑटो पर पेंट से लिखवाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi News: सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई, कई वाहनों के टायरों की हवा निकाली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।