Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Greater Noida News: निर्माण स्थल पर दीवार गिरने से तीन की मौत, दो घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:30 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र में आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान चारदीवारी गिरने से दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। उपचार के दौरान दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई। पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेसमेंट में निर्माण के दौरान हुआ हादसा।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:  ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र स्थित आसरा प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में निमार्णाधीन बेसमेंट की चारदीवारी गिरने से दंपती समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां दंपती समेत एक महिला को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोग उपचाराधीन है।

    मृतकों की पहचान जिला महोबा थाना खन्ना गांव सिरसी की 32 वर्षीय अनीता व जिला महोबा मकरबई निवासी 34 वर्षीय मालती व 40 वर्षीय पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। पुष्पेंद्र व मालती पति-पत्नी है।

    हादसे में जिला महोबा के थाना श्रीनगर गांव ननोरा निवासी धीरेद्र व जिला बुलंदशहर ककोड़ के 35 वर्षीय उमेश घायल हुए हैं। पुलिस उनकी हालत खतरे से बाहर बता रही है।

    चार दिन पहले वर्षा के बाद बंद किया था काम, इस दौरान खिसकी मिट्टी

    इकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र स्थित आसरा प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बेसमेंट का निर्माण पिछले कई महीनों से हो रहा है। खुदाई के पश्चात चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन-चार दिन पहले हुई वर्षा के कारण काम बंद हो गया था। वर्षा की वजह से चारदीवारी के नीचे की जमीन का कुछ हिस्सा खिसक गया था।

    जमीन खिसकने के बावजूद ठेकेदार ने शुरू करा दिया काम 

    जमीन खिसकने के बावजूद ठेकेदार ने बृहस्पतिवार को कामगारों से बेसमेंट बनाने के लिए पाइलिंग का काम शुरू करा दिया। शाम साढ़े चार बजे के करीब चारदीवारी निर्माण कार्य में लगे कामगारों के ऊपर आ गई।

    आनन-फानन में सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ही दबे कामगारों को निकालकर डेल्टा एक सेक्टर स्थित ग्रीन सिटी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने अनीता, मालती व पुष्पेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, शातिर ने 150 लोगों को बनाया निशाना