Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडावासियों के लिए बुरी खबर, पानी की दरों में हुई 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी; 1 अप्रैल से होगा लागू

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 10:19 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक अप्रैल से पानी की दरों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। आवासीय भूखंडों पर 190 से 2199 रुपये प्रति माह की दर से पानी का शुल्क लगेगा। वहीं बिल्डर्स भूखंडों व ग्रुप हाउसिंग में 8250 से लेकर 183599 रुपये तक पानी का बिल हर माह वसूला जाएगा। पानी की नई दरों का असर एक लाख से अधिक आवंटियों पर पड़ेगा।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में पानी के बिल में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के निवासियों को कल से पानी के लिए अधिक बिल देना होगा। हर वर्ष की तरह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस वर्ष भी एक अप्रैल से पानी की दरें बढ़ा दी हैं। प्राधिकरण ने आदेश जारी करने के साथ ही नई दरें भी तय कर दी हैं। करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवासीय भूखंडों पर 190 से 2199 रुपये प्रति माह की दर से पानी का शुल्क लगेगा। वहीं बिल्डर्स भूखंडों व ग्रुप हाउसिंग में 8250 से लेकर 1,83,599 रुपये तक पानी का बिल हर माह वसूला जाएगा। पानी की नई दरों का असर एक लाख से अधिक आवंटियों पर पड़ेगा।

    एक अप्रैल से प्राधिकरण नई दरें लागू कर रहा 

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओेर से शहर के आवासीय, औद्योगिक, व्यवसायिक और ग्रुप हाउसिंग भूखंडों में पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है। इन आवंटियों से तय पानी की दरों से बिल वसूला जाता है। हर वर्ष की तरह एक अप्रैल से प्राधिकरण नई दरें लागू कर रहा है। इस बार भी पानी आपूर्ति की दरों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में आवंटियों को पानी का अधिक बिल देना पड़ोगा। 60 वर्ग मीटर तक के आवासीय भूखंडके पानी का बिल 173 से 190 रुपये प्रति माह हो जाएगा, 60 से 120 वर्गमीटर का बिल 286 से 315 रुपये हो जाएगा।

    बिल नहीं देने पर वार्षिक ब्याज दर से वसूला जाएगा बकाया

    1000 से 1100 वर्ग मीटर के आवासीय भूखंड के पानी का बिल 200 रुपये प्रति माह की वृद्धि की गई है। ऐसे में आवंटियों को प्रतिवर्ष 204 से लेकर 2400 रुपये तक अधिक बिल चुकाना होगा। प्राधिकरण के मुताबिक यदि आवंटी वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद भी पानी का बिल जमा नहीं करेंगे तो उन पर वार्षिक ब्याज दर से बकाया वसूला जाएगा। ब्याज दर छमाही चक्रवृद्धि होगी। आवंटी को अपना केवाइए (नो योर अलाटी) कराना होगा। उसके बाद वह आनलाइन या मित्रा एप से बिल जमा कर सकते हैं।

    पूरा बिल जमा करने पर मिलेगी पांच प्रतिशत छूट

    पानी का पूरा बिल जमा करने पर आवंटियों को पांच प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच वार्षिक बिल जमा करते हैं तभी छूट दी जाएगी। लाभ तभी मिलेगा, जब पूरा पैसा प्राधिकरण के खाते में पहुंच जाएगा।

    2025-26 में आवासीय भूखंडों में पानी का शुल्क

    क्षेत्रफल पुरानी दर नई दर
    60 वर्ग मीटर 173 190
    60 से 120 वर्ग मीटर 286 315
    121 से 200 वर्ग मीटर 516 568
    201 से 350 वर्ग मीटर 856 942
    351 से 500 वर्ग मीटर 1141 1255
    501 से 1000 वर्ग मीटर 1714 1885
    1001 से 1100 वर्ग मीटर 1999 2199

    ग्रुप हाउसिंग व बिल्डर्स का न्यूनतम शुल्क

    क्षेत्रफल दर
    1000 वर्ग मीटर तक 8250
    1001 से 5000 वर्ग मीटर 25680
    5001 से 7500 वर्ग मीटर 35026
    7501 से 10000 वर्ग मीटर 49712
    10001 से 15000 वर्ग मीटर 70618
    15001 से 25000 वर्ग मीटर 112987
    25001 से 10 एकड़ तक 183599
    10 एकड़ से अधिक पर प्रति एकड़ 14124

    संस्थागत, आइटी, औद्योगिक व व्यवसायिक भूखंड

    क्षेत्रफल दर
    100 से 1000 वर्ग मीटर 856
    4001 से 5000 वर्ग मीटर 4710
    9001 से 10000 वर्ग मीटर 9417
    10001 से पांच एकड़ तक 15691
    25 से 50 एकड़ तक 62770
    50 से 60 एकड़ तक 78463
    60 एकड़ से अधिक प्रति एकड़ 1570

    हर वर्ष की तरह इस बार भी एक अप्रैल से पानी की दरों में मामूली बढ़ोतरी की है। आवासीय में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। निवासियों की सुविधा के लिए प्राधिकरण हमेशा प्रयासरत है। -  एसके सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

    यह भी पढ़ें- सोमवार को मनाई जाएगी ईद, जामा मस्जिद के आसपास चार घंटे का ट्रैफिक डायवर्जन; नोएडा पुलिस की एडवाइजरी