Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida Ramleela: खास होगी इस बार की रामलीला, मंचन करने वाले राम-रावण सहित हर कलाकार का पचास लाख का बीमा

    By Manesh TiwariEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 08:06 PM (IST)

    Greater Noida Ramleela श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने 26 सितंबर से भव्य रामलीला मंचन कलाकारों की सुरक्षा के मद्देनजर कमेटी ने पहली बार सभी कलाकारों का बीमा कराने का निर्णय लिया है। बीमा 50 लाख रुपये तक का कराया जाएगा।

    Hero Image
    Greater Noida Ramleela: राम-रावण सहित हर कलाकार का होगा पचास लाख का बीमा

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Greater Noida Ramleela: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने 26 सितंबर से भव्य रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। लीला का मंचन मुंबई, जोधपुर व बीकानेर के 70 कलाकारों की टीम करेगी। कलाकारों की सुरक्षा के मद्देनजर कमेटी ने पहली बार सभी कलाकारों का बीमा कराने का निर्णय लिया है। बीमा 50 लाख रुपये तक का कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेसवार्ता में मुख्य संरक्षक गोस्वामी सुशील महाराज व संरक्षक शेर सिंह भाटी ने बताया कि शहर के लोगों को इस बार आकर्षक लीला का मंचन दिखेगा। कलाकारों के लिए नए ड्रेस तैयार हैं। सेट भी नया बन है। दावा कि दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े लगभग 300 फीट लंबे व 60 फीट चौड़े मंच पर 26 सितंबर से लीला का मंचन होगा। कलाकारों की टीम सोमवार सुबह आ जाएगी।

    अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कमेटी ने इस बार सभी कलाकारों का बीमा कराने का निर्णय लिया है। अभी हर कलाकार का 50 लाख का बीमा कराने पर सहमति बनी है। हालांकि बीमा राशि का अंतिम निर्णय रविवार को होने वाली बैठक में तय होगा। यह बीमा मंचन की अवधि पांच अक्टूबर तक के लिए होगा।

    पांच अक्टूबर को दशहरा पर रावण का 60, मेघनाद व कुंभकर्ण का 55 व 50 फीट का पुतला होगा। पुतले का निर्माण शुरू है। मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी ने बताया कि पुतला दहन में एनजीटी के नियमों का पालन होगा। दर्शकों की सुरक्षा की दृष्टि से मेला स्थल पर पुलिसकर्मी व निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे।

    सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। राजकुमार नागर, हरवीर मावी, सुशील नागर, पंडित प्रदीप शर्मा, ममता तिवारी, अजय नागर, महेश शर्मा, उमेश गौतम, सुनील खारी, ज्योति सिंह, रोशनी सिंह, पवन नागर, जितेंद्र भाटी आदि मौजूद थे।