Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: कैब लूटने वाले प्रधान के भतीजे को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार; तीन आरोपित फरार

    ग्रेटर नोएडा के लुहारली टोल प्लाजा से बीती रात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने वैगनआर कार लूट ली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोट दादरी के रहने वाले मेहुल उर्फ मोंटी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। मोंटी उर्फ मेहुल प्रधान का भतीजा है। वहीं तीन आरोपित मौके से फरार हो गए।

    By Praveen SinghEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 09 Aug 2023 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    कैब लूटने वाले प्रधान के भतीजे को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

    दादरी, जागरण संवाददाता। लुहारली टोल प्लाजा से बीती रात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने वैगनआर कार लूट ली थी। दादरी कोतवाली पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। तीन आरोपित मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि लालकुआं, गाजियाबाद का रहने वाला नितिन मंगलवार रात्रि वैगनआर कार द्वारा बुलंदशहर से लालकुआं आ रहा था, जो टोल टेक्स बचाने के लिए जंगलों के रास्ते होकर एनएच-34 पर आ रहा था, तभी काले रंग की स्पलेंडर मोटर साइकिल पर चार युवक पीछे से आए।

    तमंचा दिखाकर लूट ली वैगनआर कार

    युवकों ने नितिन को तमंचा दिखाकर डराया व वैगनआर कार लूट कर फरार हो गए। बुधवार को लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोट दादरी के रहने वाले मेहुल उर्फ मोंटी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। मोंटी उर्फ मेहुल प्रधान का भतीजा है।

    तीन बदमाश मौके से फरार

    आरोपित के कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई वैगनआर कार, एक तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उसके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी दादरी सुजीत कुमार उपाध्याय के अनुसार सूचना मिली कि रात्रि में लूटी गई वेगनआर कार नार्थ लैंड चौरहे के पास घूम रही है, जिसमें चार लोग सवार हैं।

    मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश कार लेकर कोट खंडहेरा मार्ग की तरफ भागे व पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग की। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे एक गोली मेहुल के पैर में लगी, जो कार चला रहा था। गोली लगते ही उसने कार रोक दी।

    उसी दौरान कार में सवार अन्य साथी मौके से फरार हो गए। घायल मेहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर ने मात्र चार घंटे में लूटी हुई वैगनआर कार बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।