Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब होटल में कमरा लेना नहीं आसान, पहले जमा कराना होगा ये अहम दस्तावेज; निर्देश जारी

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 12:03 PM (IST)

    किसी भी होटल में अब कमरा लेना आसान नहीं होगा। अगर किसी को भी होटल में कमरा लेना है तो आईडी कार्ड जरूर जमा कराना पड़ेगा। वहीं ग्रेटर नोएडा में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने बुधवार रात को सभी होटल और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान होटल मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    होटल में रजिस्टर की जांच करते पुलिसकर्मी। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। होटलों में ठहरने वाले हर व्यक्ति की आईडी अनिवार्य रूप से ली जाएगी। बिना आईडी किसी को भी रूम नहीं दिया जाएगा। ऐसा करने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    होटल संचालकों को दिए सख्त निर्देश

    ग्रेटर नोएडा में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर बुधवार रात पुलिस टीमों ने जिलेभर के होटल रेस्टोरेंट का निरीक्षण करने के दौरान यह निर्देश प्रतिष्ठान संचालकों को दिए।

    पुलिस ने सभी होटलों-रेस्टोरेंट का किया निरीक्षण

    आगामी गणतंत्र दिवस, दिल्ली के विधानसभा चुनाव और महाकुंभ मेला को लेकर सुरक्षा व शांतिव्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस आयुक्त ने महकमे को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते बुधवार रात को जिलेभर में पुलिस टीमों ने पेट्रोलिंग की। होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों समेत यात्रियों के ठहराव स्थलों का निरीक्षण किया गया। प्रतिष्ठानों से ठहरने वालों के पहचान-पत्र आदि जांचे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदिग्ध लोगों से की पूछताछ

    इसके अलावा संदिग्ध मिले लोगों की तलाशी लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस अफसरों ने होटल व रेस्टोंरेंट समेत अन्य प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देश दिए कि आईडी लेने के बाद ही किसी को भी रूम दें।

    कानूनी कार्रवाई की जाएगी

    इसके साथ ही ठहरने वालों की आईडी समेत अन्य डिटेल भी अनिवार्य रूप से रजिस्टर पर दर्ज करें। ऐसा नहीं करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीमों को नियमित चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढे़ं- दिल्ली में भारी वाहनों की No Entry, गुरुग्राम में लगा भीषण जाम; पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी