Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में भूखंड खरीदना हुआ महंगा, सभी श्रेणी में औसतन 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी; जानें नई दरें

    Updated: Sun, 04 May 2025 09:50 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 2025-26 के लिए भूखंडों की नई आवंटन दरें लागू कर दी हैं। अल्फा बीटा गामा समेत 19 आवासीय सेक्टरों को ए-श्रेणी में रखा गया है जहाँ दरें 49588 रुपये प्रति वर्गमीटर हो गई हैं। व्यावसायिक और बिल्डर परियोजनाओं की दरों में भी वृद्धि की गई है जिससे ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में भूखंडों की कीमत बढ़ी, 19 आवासीय ए श्रेणी में शामिल।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2025-26 के लिए भूखंडों को आवंटन की नई दरें लागू कर दी हैं। सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा व स्वर्णनगरी समेत 19 आवासीय को ए-श्रेणी में रखा गया है। इन सेक्टरों में भूखंडों की आवंटन दर 49,588 रुपये प्रति वर्गमीटर हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नौ सेक्टर शामिल हैं। सबसे कम आवंटन दर 33,481 रुपये सेक्टर-11, 17 व 20 की है। इसी वर्ष मार्च में प्राधिकरण की 138वीं बोर्ड बैठक में आवासीय सहित सभी श्रेणी के भूखंडों की आवंटन दरों में औसतन पांच प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।

    बिल्डर परियोजनाओं की भी दरें बढ़ा दी गई

    आवासीय के साथ व्यावसायिक व बिल्डर परियोजनाओं की भी दरें बढ़ा दी गई हैं। व्यावसायिक भूखंडों की आवंटन दर 69,932 रुपये प्रति वर्गमीटर, बिल्डर परियोजनाओं के लिए आवंटन दर 57,218 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है।

    ए श्रेणी सेक्टर: अल्फा-एक व दो, गामा-1,2, बीटा-1,2, डेल्टा-1,2,3, स्वर्णनगरी, ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-1, 2, 3, 4, 10, 12, 16, 16बी व 16सी आदि।

    श्रेणी बी: सेक्टर चाई-2, 3, 4, 5, चाई-फाई एक्सटेंशन, पी-एक से आठ, पाई-1,2, फाई-एक से चार, फाई-चाई, सेक्टर-36, 37, सिग्मा-1, जीटा-1, 2 व सेक्टर म्यू-1 व म्यू-2 आदि की आवंटन दर 45,774 प्रति वर्गमीटर है।

    श्रेणी सी: ओमीक्रोन-1, 1ए, 2, 3, ज्यू-एक से तीन, सिग्मा-2, ईटा-1, सिग्मा-3 व सिग्मा-4 की आवंटन दर 43,231 रुपये प्रति वर्गमीटर।

    श्रेणी डी: सेक्टर-11, 17 व 20 की आवंटन दर 33,481 रुपये प्रति वर्गमीटर है।

    बिल्डर परियोजनाओं के लिए : अल्फा-1,2, गामा-1,2, बीटा-1,2, डेल्टा-1,2,3, स्वर्णनगरी, सेक्टर-27, जीटा-1, सेक्टर-1, 2, 3, 4, 10, 12, 16, 16बी व 16सी में 57,218 रुपये प्रति वर्गमीटर।

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में वर्ष 2025026 के लिए नई आवंटन दरें आदेश जारी होती ही लागू हो गई हैं। मार्च में हुई बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। - सुनील कुमार सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

    यह भी पढ़ेंः Yamuna Expressway पर ट्रैफिक पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 2 दर्जन से ज्यादा वाहनों से वसूला गया मोटा जुर्माना