Greater Noida News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की अपने पति की हत्या, सेफ्टी टैंक में दबाया शव
Greater Noida News ग्रेटर नोएडा में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर पड़ोस के खाली प्लॉट में शव को दफना दिया। हत्या के बाद आरो ...और पढ़ें

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा स्थित बिसरख थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इस मामले में मृतक सतीश पाल के भाई छोटेलाल निवासी सुदामा पुरी, गाजियाबाद ने अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी जांच गौर सिटी-2 चौकी प्रभारी द्वारा की जा रही थी।
प्रेमी संग पत्नी ने दबाया पति का गला
पुलिस ने शुरुआती जांच में ब्रह्मा मंदिर, रॉयल इनफील्ड वाली गली, गौर सिटी-1 थाना बिसरख निवासी हरपाल से शक के आधार पर पूछताछ की, जहां उसने बताया कि मेरा मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग होने के चलते 2-3 जनवरी की रात गौरव और मृतक की पत्नी नीतू के साथ मिलकर सतीश की गला दबाकर उसके ही घर में हत्या कर दी और शव को पास के ही एक निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में दबा दिया।
यह भी पढ़ें: Noida: कपड़ा न बदलने पर दो युवकों ने दुकानदार को जमकर पीटा, सिर और शरीर के कई हिस्सों में आई चोट
बरामद किया मृतक का शव
पुलिस ने अभियुक्त की निशादेही पर सेफ्टी टैंक की खुदाई कर मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उक्त संबंध में हरपाल को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दर्ज कराई की पति की गुमशुदगी रिपोर्ट
बता दें कि अपने पति की प्रेमी संग हत्य करने के बाद आरोपिता नीतू ने थाना बिसरख के दिनांक 02-01-2023 से गुम होने के संबंध में थाना बिसरख पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।