Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ग्रेटर नोएडा में पानी की सप्लाई ठप, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है लोग; भीड़ ने ओवर हेड टैंक परिसर के गेट पर लगाया ताला

    By Ankur TripathiEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 03:51 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के लोग पिछले एक सप्ताह से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे है। सेक्टर से लेकर सोसायटी में पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। पानी की सप्लाई नहीं आने से लोग धरना देने के लिए मजबूर हो गए।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में पानी की सप्लाई ठप, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है लोग।

    जागरण संवाददाता,ग्रेटर नोएडा। शहर के लोग पिछले एक सप्ताह से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे है। सेक्टर से लेकर सोसायटी में पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। पानी की सप्लाई नहीं आने से लोग धरना देने के लिए मजबूर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने जड़ा टंकी के गेट पर ताला

    रविवार को सेक्टर और सोसायटी के लोगों का सब्र टूट गया। कई सेक्टर के लोगों ने ईटा एक स्थित पानी की टंकी के गेट पर सांकेतिक रूप से ताला जड़ दिया। लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की।

    लोगों ने आरोप लगाया कि शहर में पानी के लिए मारामारी मची है, लेकिन अधिकारियों के कानों में लोगों की आवाज नहीं पहुंच रही है।

    कई बार कर चुके हैं प्राधिकरण से शिकायत RWA महासचिव

    फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के महासचिव दीपक भाटी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से सेक्टर डेल्टा एक, दो, तीन और बीटा एक, दो सहित अन्य सेक्टरों में जलापूर्ति बाधित है। कई बार प्राधिकरण से शिकायत कर चुके हैं, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आए दिन घर में जलापूर्ति बाधित रहती है या फिर गंदे पानी की आपूर्ति की जाती है। लोगों को रोजमर्रा के कार्य करने में परेशानी होती है।

    यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा : सपा नेता चमन भाटी की हत्या मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, चार अपराधियों को आजीवन कारावास

    सेक्टर बीटा एक में रहने वाले हरेंद्र भाटी ने बताया कि चार दिनों से गामा एक में बने यूआरजी की दोनों पानी की मोटर जली हुई है,जिनको अभी तक ठीक करने का प्रयास भी नहीं किया जा रहा है। लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। घरों में दो दिन से पानी नहीं आ रहा है।

    यदि पानी आता है तो प्रेशर इतना काम होता है कि टंकी तक नहीं पहुंच पाता है। इस मौके पर रिशिपाल भाटी, डॉ.विकास प्रधान, बाबी भाटी, चंद्र प्रकाश यादव, भीम सिंह सिसोदिया, बृजेश भाटी,जगमाल सिंह, रविंद्र भाटी, धर्मवीर मावी, मुनेश चौधरी, अंजू श्रीवास्तव, शीतल गोयल, शीतल गोयल आदि लोग उपस्थित रहे।

    पानी की समस्या को लेकर सीईओ से मिले लोग

    आलोक नागर ने बताया कि यदि एक दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी सोमवार को पानी की समस्या को लेकर प्राधिकरण के सीईओ से मिले। निरंतर पानी के बिल में प्रत्येक वर्ष 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है। कुल मिलाकर अब तक शुरुआत से लेकर अब तक लगभग 10 गुना पानी के रेट हो चुके हैं, लेकिन निरंतर भुगतान के बाद भी प्राधिकरण पानी देने में असफल रहा है।

    यह भी पढ़ें: 80 रुपये वाला प्याज सिर्फ 50 रुपये किलो, गाजियाबाद की इस मंडी में क्यों मिल रहा इतना सस्ता?