Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 रुपये वाला प्याज सिर्फ 50 रुपये किलो, गाजियाबाद की इस मंडी में क्यों मिल रहा इतना सस्ता?

    By Hasin ShahjamaEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 03:30 PM (IST)

    साहिबाबाद मंडी समिति की ओर से आम लोगों को राहत देने के लिए आज यानी मंगलवार सुबह से नवीन फल और सब्जी मंडी में प्याज का स्टाल लगाया जाएगा। स्टाल से लोग 50 रुपये प्रति किलो प्याज खरीद सकेंगे। प्रति ग्राहक एक किलो प्याज दी जाएगी। अभी प्याज के दाम कम होने पर एक माह का समय लग सकता है।

    Hero Image
    80 रुपये वाला प्याज सिर्फ 50 रुपये किलो।

    जागरण संवाददात, साहिबाबाद। मंडी समिति की ओर से आम लोगों को राहत देने के लिए आज यानी मंगलवार सुबह से नवीन फल व सब्जी मंडी में प्याज का स्टाल लगाया जाएगा। स्टॉल से लोग 50 रुपये प्रति किलो प्याज खरीद सकेंगे। प्रति ग्राहक एक किलो प्याज दी जाएगी। अभी प्याज के दाम कम होने पर एक माह का समय लग सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि के जानकारों का मानना है कि मई में अधिक वर्षा होने के कारण प्याज का स्टाक नहीं हो सका। उस समय प्याज सस्ते दाम पर बिक रही थी। लोगों ने प्याज ज्यादा खरीदी थी। जब समय प्याज की फसल के लिए वर्षा की जरूरत थी, तब वर्षा नहीं हुई। जिस वजह से उत्पादन कम हुआ।

    बेमौसम बरसात ने बढ़ाए प्याज के दाम

    बेमौसम वर्षा का अब आकर प्याज के दाम पर असर दिख रहा है। फुटकर में प्याज 70 से 80 रुपये किलो बिक रही है। जिस वजह से लोगाें की थाली से प्याज गायब होनी शुरू हो गई है। लोगों ने प्याज खरीदनी कम कर दी है।

    आम लोगों को मिलेगी राहत

    आम लोगों को राहत देने के लिए मंडी समिति ने प्याज का स्टाल लगाने का निर्णय लिया है। यह स्टाफ समिति कार्यालय के सामने सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक लगेगा। कोई भी व्यक्ति सस्ते दाम पर स्टाल से प्याज खरीद सकता है।

    यह भी पढ़ें: Manish Sisodia: सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को क्यों नहीं दी जमानत, बताया ये कारण; ED-CBI को भी निर्देश

    अदरक की मांग बढ़ी

    मौसम बदल रहा है। लोगों को जुकाम और वायरल हो रहा है। लोग चाय और सब्जी में अदरक खूब खा रहे हैं। अदरक की मांग बढ़ गई है। अदरक फुटकर में 120 रुपये से 140 रुपये प्रति किलो बिक रही है। लहसुन के दाम भी अधिक हैं। लहसुन 170 से 180 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

    सब्जी थोक भाव क्विंटल में फुटकर भाव किलो में
    प्याज 3800 70 से 80
    टमाटर 1950 40
    आलू 1200 20
    लहसुन 9050 170
    अदरक 6500 120
    हरी मिर्च 3500 70
    बंद गोभी 1350 30
    फूल गोभी 245 50
    मूली 1150 25
    बैगन 1960 40
    लौकी 1250 30
    खीरा 1950 40
    भिंडी 2450 50
    कद्दू 1360 30
    करेला 1960 40
    शिमला मिर्च 4150 80

    प्याज के दाम बढ़ने के कारण

    • वर्षा के कारण मई में प्याज का स्टाक न होना
    • बेमौसम वर्षा होने पर उत्पादन कम होना
    • कुछ लोगों का द्वारा प्याज की जमाखोरी करना

    गाजियाबाद में इन राज्यों से आती है प्याज

    • महाराष्ट्र
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • गुजरात
    • बेंगलुरु

    यह भी पढ़ें: मोबाइल लूटने वाला एनकाउंटर में मारा गया, BTech छात्रा बदमाशों से भिड़ी तो ऑटो से घसीटा; लूट का VIDEO आया सामने

    comedy show banner
    comedy show banner