Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida News: एनसीआर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, इंस्टाग्राम पर मोटरसाइकिल की स्टोरी लगाकर तलाशते थे ग्राहक

    ग्रेटर नोएडा में इकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये गिरोह एनसीआर में चोरी की गई बाइक की स्टोरी लगाकर इंस्टाग्राम पर ग्राहक तलाशता था।

    By Ajab Singh Edited By: Kushagra Mishra Updated: Fri, 16 May 2025 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    एनसीआर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह दो सदस्यों को पकड़ा गया।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: इकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोर गिरफ्तार किए है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

    शातिर एनसीआर में दोपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाशते थे। आरोपितों की पहचान जारचा कोतवाली क्षेत्र रानौली लतीफपुर निवासी अमन व बुलंदशहर थाना अगौता गांव गुथावली खुर्द के प्रियांशू के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीआर में पांच से छह वर्ष से सक्रिय था गिरोह

    पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह में शामिल सदस्य एनसीआर में पिछले पांच छह साल से सक्रिय थे। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश करने में जुटी है।

    एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि शातिर मेरिज होम, फैक्ट्री, शिक्षण संस्थान के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थलों से दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे।

    आठ से 10 हजार रुपये में बाइक बेचकर फरार हो जाते थे

    चोरी करने के बाद आठ से 10 हजार रुपये में मोटरसाइकिल बेचकर फरार हो जाते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि इंस्टाग्राम पर मोटरसाइकिल के नंबर को छिपाकर पोस्ट डाली जाती थी।

    जल्द से जल्द ग्राहक मिले कीमत बेहद कम रखी जाती थी। कम कीमत पर मोटरसाइकिल मिलने पर कामगार व गरीब तबके के लोग आसानी से जाल में फंस जाते थे।

    ग्राहक द्वारा दोपहिया वाहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर एक दो दिन में उपलब्ध कराने का हवाला दिया जाता था। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पिछले सप्ताह दो मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद बेची है।

    औद्योगिक क्षेत्र के खाली पड़े प्लॉटों पर बाइकों को छुपाते थे

    चोरी करने के बाद दोपहिया वाहनों को इकोटेक-1 कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र स्थित खाली पड़े प्लॉटों में झाड़ियों में छिपाया जाता था। बरामद की गई मोटरसाइकिल के संबंध में तीन गौतमबुद्ध नगर, दो दिल्ली व एक मेरठ में मामला पंजीकृत है।

    चोरों के निशाने पर सबसे ज्यादा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल होती थी। पकड़े गए अभियुक्त अमन और प्रियांशू के खिलाफ ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र में ही चार- चार मामले दर्ज है।

    यह भी पढ़ें: अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ साइबर ठगों को मुहैया कराते थे बैंक खाते, साथी समेत गिरफ्तार