Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida Murder: हेमा के पिता का DNA टेस्ट कराएगी पुलिस, पायल ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी खौफनाक साजिश

    By Praveen SinghEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 06 Dec 2022 11:00 AM (IST)

    Greater Noida Murder दादरी के बडपुरा गांव की रहने वाली युवती पायल भाटी ने प्रेमी के साथ मिलकर खुद की मौत का स्वांग रच डाला। माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए पायल भाटी ने खुद की मौत का स्वांग रचा था। हेमा के पिता का सैंपल लिया जाएगा।

    Hero Image
    Greater Noida Murder: हेमा के पिता का DNA टेस्ट कराएगी पुलिस

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए खुद की मौत का स्वांग रचने वाली पायल भाटी मामले में पुलिस हेमा चौधरी के पिता का डीएनए टेस्ट कराएगी। पायल के घर में जो शव मिला था वह हेमा का ही था या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोरेंसिक टीम ने लिए बाल और खून के धब्बे के सैंपल

    फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से बाल व खून के धब्बे के सैंपल लिए हैं। डीएनए टेस्ट के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि बरामद शव हेमा का था। बता दें कि जी टीवी पर आने वाले सीरियल कुबूल है को देखकर दादरी के बडपुरा गांव की रहने वाली युवती पायल भाटी ने प्रेमी के साथ मिलकर खुद की मौत का स्वांग रचा था।

    हेमा चौधरी का गौर सिटी माल के सामने से करवाया था अपहरण

    पायल ने प्रेमी अजय ठाकुर से खुद की कद काठी से मिलती-जुलती युवती हेमा चौधरी का गौर सिटी माल के सामने से अपहरण करवाया था। बडपुरा गांव में घर पर हेमा चौधरी की हत्या कर दी गई। स्वजन पहचान न सके, इस वजह से हेमा के चेहरे पर सरसों का गर्म तेल डालकर पहचान मिटा दी और पायल खुद प्रेमी के साथ फरार हो गई, ताकि स्वजन यह समझे कि पायल मर चुकी है।

    माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश 

    पायल ने यह पूरी साजिश अपनी माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए रची। पायल माता-पिता की मौत का जिम्मेदार अपनी भाभी स्वाति, बुआ के लड़के सुनील व भाभी के दो भाइयों गोलू व कौशिंद्र को मानती है। पायल की योजना चारों की हत्या करने की थी।

    पायल के पिता ने सुनील से पांच लाख उधार लिए थे। उधार की रकम वापस करने के लिए सुनील पायल के पिता पर दबाव बनाता था। सुनील की हत्या करने के लिए पायल ने कई बार रेकी भी की थी।

    ये भी पढे़ं- 

    Greater Noida: 2 बच्चों का बाप है बॉयफ्रेंड, पता चलते ही पायल ने बनाया था मर्डर का प्लान; गिरफ्तार