Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ग्रेटर नोएडा की फिल्म सिटी को लेकर आया अपडेट, जमीन खरीदने का काम पूरा; जानिए कब से होगा निर्माण

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 10:08 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी का लेआउट प्लान दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। फिल्म सिटी को तीन साल में विकसित किया ...और पढ़ें

    यमुना फिल्म सिटी का लेआउट प्लान दिसंबर अंत तक होगा तैयार।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Greater Noida Film City: फिल्म सिटी का लेआउट प्लान दिसंबर अंत तक तैयार हो जाएगा। बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. व यमुना प्राधिकरण के बीच जुलाई में अनुबंध हुआ था। इसके तहत छह माह में लेआउट प्लान स्वीकृति के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण विकासकर्ता कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. को जल्द ही जमीन का भौतिक कब्जा सौंप देगा। अगले साल से फिल्म सिटी का निर्माण शुरू होने की संभावना है।

    तीन साल में फिल्म सिटी होगी विकसित

    यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में 230 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित करने के लिए बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. (Bayview Bhutani Film City Pvt. Ltd.) के साथ जुलाई में अनुबंध हस्ताक्षर किए थे। फिल्म निर्माण निर्देशक बोनी कपूर की अगुवाई वाली इस कंपनी को तीन साल में फिल्म सिटी विकसित कर फिल्म निर्माण की गतिविधियों को शुरू करना है।

    लेकिन यमुना प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र होने के कारण निर्माण कार्य शुरू करने से पहले फिल्म सिटी के लेआउट प्लान की प्राधिकरण से स्वीकृति लेनी अनिवार्य है।

    फिल्म सिटी के लिए खरीदी गई जमीन

    प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि दिसंबर तक लेआउट प्लान स्वीकृति के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। इसे मंजूरी मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। फिल्म सिटी के लिए जमीन क्रय करने का कार्य तकरीबन पूरा हो चुका है। जल्द ही विकासकर्ता को कब्जा सौंप दिया जाएगा।

    पहले चरण में 230 एकड़ पर होगा निर्माण

    फिल्म सिटी परियोजना (Film City Project) एक हजार एकड़ और दस हजार करोड़ की है, लेकिन पहले चरण में 230 एकड़ में इसको विकसित किया जा रहा है। इसे सात जोन में विकसित किया जाएगा। इसमें फिल्म निर्माण के लिए स्टूडियो, ध्वनि व प्रकाश के विशेष प्रभाव वाले स्टूडियो, कमर्शियल कांप्लेक्स, विला, कार्यालय, आउटडोर लोकेशन आदि होंगे।

    ये भी पढ़ें- भारत मंडपम से 5 करोड़ साल पुराना जीवाश्म ले गया चोर, नोएडा में आरोपी के घर से मिला

    कंपनी करेगी निर्माण और संचालन

    फिल्म सिटी के लिए स्पेशल परपज कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. का गठन किया गया है। बोनी कपूर को कंपनी का चेयरमैन बनाया गया है। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी इसमें निदेशक के तौर पर शामिल किए गए हैं। कंपनी को फिल्म सिटी के निर्माण एवं संचालन के लिए 90 साल का लाइसेंस दिया गया है। कंपनी को होने वाली कमाई से 18 प्रतिशत राजस्व प्राधिकरण को मिलेगा।