Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तड़तड़ाईं गोलियां, लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ में घायल
Noida Police Encounter बिसरख कोतवाली पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से मोटर साइकिल सवार दो बदमाश घायल हो गए। एक बदमाश घटना स्थल से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीम जुटी है।

नोएडा, जागरण संवाददाता। बिसरख कोतवाली पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से मोटर साइकिल सवार दो बदमाश घायल हो गए। एक बदमाश घटना स्थल से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों के पास से लूटी गई सोने की चेन, मोटर साइकिल व अन्य सामान बरामद हुआ है। बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम पुलिस टीम डी मार्ट के सामने सूरजपुर से आने वाले रास्ते पर वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस ने एक मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगों को आते देख रुकने का इशारा किया।
मुठभेड़ में पैर में लगी गीली
बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान मोहित निवासी मुजफ्फरनगर और हिमांशु निवासी मवाना मेरठ के रूप में हुई है। बदमाशों का एक साथी विकास मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- Noida: गुलशन बेलिना सोसायटी की लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे छह बच्चे, हादसे से डरे और सहमे
कई जगह की लूट
पुलिस ने बताया बदमाशों ने दो अक्टूबर को मेरठ के परतापुर से हथियार के बल पर मोटर साइकिल, तीन मोबाइल फोन व पांच हजार रुपये लूटे थे। लूटी गई मोटर साइकिल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लुटेरों ने 12 अक्टूबर को चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।