Noida: तेज रफ्तार THAR से खतरनाक स्टंट, वीडियो देख एक्शन में आई नोएडा पुलिस
ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के पास बिना नंबर की थार और बलेनो कार से स्टंट करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गाड़ियां तेज रफ्तार से लहराती हुई दिखाई दे रही हैं जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है और राहगीरों की जान खतरे में है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में कार व मोटरसाइिकल स्टंट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के डीसीपी ग्रेटर नोएडा कार्यालय के समीप का है, जिसमें एक बिना नंबर की थार व बलेनो तेज स्पीड से दौड़ती नजर आ रही है। कार के शीशे भी काले हैं। कार सवार कार को चारों तरफ लहराते हुए नजर आ रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक काली फिल्म लगी थार और एक बलेनो कार तेज रफ्तार में जिगजैग तरीके से दौड़ाई जा रही हैं। स्टंट के दौरान दोनों गाड़ियों पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। चालक खतरनाक स्टंट से न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए, बल्कि वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की जान को भी खतरे में डाल दिया। स्टंट के कारण राहगीरों को अपनी गाड़ी साइड में रोकनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- Noida Crime: पार्टी में विवाद के बाद जमानत पर छूटे युवक की तोड़ी गाड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं, लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर यातायात पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ियों और युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।