Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Authority Website: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट में हुआ नया अपडेट, ऑनलाइन सेवाओं की बढ़ी सुविधा

    Updated: Fri, 23 May 2025 09:50 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट को अब सरकारी डोमेन मिल गया है जिससे यह अधिक सुरक्षित हो गई है। वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए आइकन के जरिये विभागवार जानकारी दी गई है। होम पेज पर सभी विभागों के आइकन हैं जहां ऑनलाइन पेमेंट और जन्म प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं आसानी से मिलेंगी। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर वेबसाइट को नया रूप दिया गया है।

    Hero Image
    Noida Authority user-friendly website: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट को सरकारी डोमेन मिला है। इसके साथ ही वेबसाइट में बदलाव करते हुए इसे यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। आइकन के जरिये विभागवार जानकारी आसानी से ली जा सकेगी। वेबसाइट में यह बदलाव गाइडलाइंस फार इंडियन गवर्नमेंट वेबसाइट्स के मानक के अनुसार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट का डाटा लोकल सर्वर के बजाय स्टेट डाटा सर्वर पर सुरक्षित रहेगा। होम पेज पर सभी विभागों के आइकन दिए गए हैं। आनलाइन पेमेंट, बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़ी तमाम जानकारी भी आसानी से प्राप्त होगी।

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in को नए सिरे से डिजायन करने के निर्देश दिए थे, ताकि यह पहले से अधिक यूजर फ्रेंडली और सुरक्षित बन सके। एसीईओ प्रेरणा सिंह की अगुवाई में ओएसडी अभिषेक पाठक और प्रबंधक अरविंद मोहन सिंह, सिस्टम विभाग की टीम ने मिलकर लगभग तीन माह की मेहनत के बाद वेबसाइट को नया रंगरूप दिया है।

    वेबसाइट खोलने पर ग्रेटर नोएडा के लैंड मार्क के मूविंग फोटो दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर की फोटो के साथ ही शिक्षा व चिकित्सा हब के रूप में विकसित ग्रेटर नोएडा के चित्र, हरियाली, प्रमुख संस्थान आदि के चित्र भी हैं। आकर्षक बनाने के लिए अलग रंगों का भी समावेश किया गया है।

    सिटीजन चार्टर और आइकन को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। एनसीआर मैप के जरिए ग्रेटर नोएडा की लोकेशन को भी प्रदर्शित किया गया है। अभी तक यह वेबसाइट प्राइवेट डोमेन डॉट इन पर थी, लेकिन अब इसे सरकारी डोमेन जीओवीडाटइन पर चलाया जाएगा।

    वेबसाइट के होम पेज पर सभी 15 विभागों के आइकन दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण की वेबसाइट से भारत सरकार, प्रदेश सरकार, इनवेस्ट इंडिया, इनवेस्ट यूपी, मतदाता सेवा पोर्टल को भी लिंक किया गया है।

    होम पेज पर ही फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को भी लिंक किया गया है। प्रापर्टी से संबंधित सभी विभागों के ट्रांसफर मेमोरंडम फार्म भी अपलोड किए गए हैं। विभागवार ऑफिस ऑर्डर भी इसी वेबसाइट पर अपलोड किए गए है।

    एसीईओ प्रेरणा सिंह का कहना है कि ग्रेटर नोएडावासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर वेबसाइट को नए सिरे से डिजायन किया गया है। फीचर्स में इजाफा किया गया है। पहले से अधिक सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली हो गई है।