Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: ग्रेनो प्राधिकरण कर्मचारियों को तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ा वेतन

    By Arpit Tripathi Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 03 May 2025 11:53 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मजदूर दिवस पर अपने 3646 कर्मचारियों को वेतन में 5% की वृद्धि का तोहफा दिया है। पंप ऑपरेटर हेल्पर और सफाई कर्मचारियों सहित ठेकेदारों के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों की मांग पर यह फैसला लिया गया। सीईओ एनजी रवि कुमार ने वेतन बढ़ाने के निर्देश दिए थे। प्राधिकरण की एसीईओ सौम्या श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी।

    Hero Image
    श्रमिक दिवस पर ग्रेनो प्राधिकरण से जुड़े कर्मियों को वेतन वृद्धि का तोहफा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 3646 कर्मचारियों को मजदूर दिवस पर वेतन बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है। प्राधिकरण ने इन कर्मचारियों के मौजूदा वेतन में पांच फीसद की बढ़ोतरी की है। 

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुड़े ठेकेदारों के अधीन काम करने वाले कर्मियों की ओर से लगातार वेतन बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। इन कर्मचारियों में पंप ऑपरेटर, हेल्पर और सफाई कर्मचारी समेत कुल 3646 कर्मचारी शामिल हैं।

    लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी की मांग 

    ये कर्मचारी लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। इनकी मांग पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने वेतन बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

    प्राधिकरण की एसीईओ सौम्या श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी, जिसमें एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक वित्त विनोद कुमार, विशेष कार्याधिकारी नवीन कुमार सिंह और विधि विभाग प्रभारी रविंद्र कुमार को सदस्य बनाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी की संस्तुति के आधार पर कुल 3646 कर्मचारियों के वेतन में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वेतन बढ़ोतरी पर इन कर्मचारियों ने काफी खुशी जताई है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा है कि बढ़े हुए वेतन का जल्द भुगतान किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Noida Fire: बहलोलपुर अंडरपास के पास पिकअप में अचानक लगी आग, मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम