Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Fire: बहलोलपुर अंडरपास के पास पिकअप में अचानक लगी आग, मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 03 May 2025 10:06 AM (IST)

    नोएडा सेक्टर 63 में बहलोलपुर अंडरपास के पास शनिवार सुबह एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप में आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने एक गाड़ी की मदद से आग बुझाई। आग में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। चालक नोएडा नंबर की महिंद्रा बोलेरो पिकअप में सवार होकर बहलोलपुर जा रहा था।

    Hero Image
    महिंद्रा बोलेरो पिकअप में आग लग गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा सेक्टर 63 में बहलोलपुर अंडरपास के पास शनिवार सुबह एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप में आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने एक गाड़ी की मदद से आग बुझाई। आग में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक नोएडा नंबर की महिंद्रा बोलेरो पिकअप में सवार होकर बहलोलपुर जा रहा था। जैसे ही वह बहलोलपुर अंडरपास के पास पहुंचा तो इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक ने गाड़ी रोकी और नीचे उतर गया। इसी बीच आग फैल गई।

    चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि एक गाड़ी की मदद से आग बुझा दी गई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें: Noida Airport पर रोबोट करेंगे बम की पहचान, यात्रियों की पुख्ता सुरक्षा के लिए उठाया कदम