Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    712 रुपये में ऑर्डर किए Sandwich में निकला प्लास्टिक का ग्लव्स, नोएडा में चर्चा का विषय बना ये फेमस रेस्तरां

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:44 AM (IST)

    नोएडा में एक ग्राहक ने ऑनलाइन ऐप से सैंडविच मंगवाए जिसमें से एक में दस्ताना निकला। ग्राहक ने सोशल मीडिया पर रेस्तरां और ऐप से शिकायत की जिस पर रेस्तरां प्रबंधन ने जांच का आश्वासन दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना नोएडा में चर्चा का विषय बन गई है जिससे रेस्तरां की स्वच्छता पर सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    ऑर्डर किए सैंडविच में निकला ग्लव्स। जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाले एप के माध्यम से सेक्टर-45 के एक रेस्तरां से ग्राहक को 712 रुपये खर्च कर दो सैंडविच मंगाना महंगा पड़ गया। एक सैंडविच में ग्लव्स निकलने पर ग्राहक ने एक्स पर पोस्ट कर एप, रेस्तरां प्रबंधन व खाद्य सुरक्षा विभागीय अधिकारी से शिकायत कर नाराजगी जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, रेस्तरां प्रबंधन घटना को निराशाजनक बताया है। पीड़ित को मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है।

    सतीश सारावागी ने सेक्टर-45 के रेस्तरां से बुधवार को ऑनलाइन दो सैंडविच ऑर्डर किए थे। ऑर्डर घर पहुंचने पर उन्होंने खाने के लिए सैंडविच खोला तो एक में पॉलीथिन का बना ग्लव्स निकला। यह देखकर वह चौंक गए। इतने पैसे खर्च करने पर भी खाने के ऑर्डर में स्वच्छता नहीं मिली। नामी रेस्तरां (सलाद डेज) में हाइजीन की कसौटी पर सवालिया निशान लग गए।

    उन्होंने सैंडविच का फोटो लिया और एक्स पर पोस्ट कर एप और रेस्तरां प्रबंधन से की। इस मामले को लेकर रेस्तरां प्रबंधन की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए बताया गया है कि इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। अपनी गुणवत्ता आश्वासन टीम के साथ गहनता से जांच कर रहे हैं। रेस्तरां की रसोई को जांच के लिए चिह्नित किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case में आया Twist, अब डॉक्टरों ने सिलिंडर फटने की बात पर किया ये बड़ा खुलासा

    उन्होंने पीड़ित से संपर्क कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उधर, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं हैं। शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।