Noida School Timing: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में स्कूल की टाइमिंग बदली, DM ने शीतलहर को लेकर लिया फैसला
गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे। डीएम के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। सर्दी बढ़ने और शीत लहर चलने के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईएसई बोर्ड और आईबी बोर्ड के स्कूलों को भी इस निर्देश का पालन करना होगा। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Gautam Buddh Nagar School Timings: गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय मंगलवार से सुबह नौ बजे से खुलेंगे। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने सभी बोर्ड के प्रधानाचार्य को सोमवार को पत्र भेजा है। स्कूलों के समय में बदलाव लगातार सर्दी बढ़ने के कारण लिया गया।
डीआईओएस के मुताबिक, विद्यालयों के खुलने के समय में बदलाव के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार (DM Manish Kumar) वर्मा ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्दी बढ़ने और आगामी दिनों में शीत लहर (Cold Wave) चलने के आसार के चलते यह निर्देश दिए हैं।
सभी बोर्ड के स्कूल खुलेंगे समय पर
डीआईओएस ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में संचालित यूपी बोर्ड (UP Boards School) के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के अलावा, सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board), आईएसई बोर्ड (ISE Board) और आईबी बोर्ड (IB Board) अंतर्गत संचालित विद्यालयों के जिम्मेदारों को भी पत्र भेजा गया है।
वरना होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया निर्देशों का उल्लंघन कर जो विद्यालय खुले मिलेंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अग्रिम आदेशों तक सुबह 9 बजे से ही सभी विद्यालय खुलेंगे।
शिक्षक पर छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
वहीं, कासना कोतवाली क्षेत्र केे एक निजी स्कूल में कक्षा सात के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित स्वजन ने शिक्षक के खिलफ छात्र के साथ गाली-गलौज करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाली गलीज के साथ पीटा
पुलिस के अनुसार, गिरधरपुर गांव का रहने वाला एक बच्चा कस्बे के सेंट जॉर्ज स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र है। उनका बेटा रोजाना की तरह शनिवार को शुक्रवार को स्कूल पढ़ने गया था। शिक्षक हसन ने बिना वजह उसके साथ न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उसकी पिटाई कर दी। घर जाकर बच्चे ने सारी बात अपने स्वजन को बताई।
ये भी पढ़ें- Digital Arrest: धमकी भरे कॉल से डरें नहीं, 'झूठ है डिजिटल अरेस्ट'; एक्सपर्ट ने बताए ठगी से बचने के टिप्स
बच्चा काफी डरा और सहमा
बच्चे के गले पर भी निशान है। घटना के बाद से बच्चा काफी डरा व सहमा हुआ है। वह स्कूल जाने से इनकार कर रहा है। कासना कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।