Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर : बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत 320 छात्राओं को मुफ्त शिक्षा दे रहा स्कूल

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sun, 25 Oct 2020 12:21 PM (IST)

    गौड़ इंटरनेशनल स्कूल प्रधानमंत्री की मुहीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम में भी संलग्न है जिसके अंतर्गत अपने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ब्रांच में 320 से ज्यादा जरूरतमंद छात्राओं को शिक्षा के साथ अन्य सुविधाएं भी दे रहा है।

    गौड़ यमुना सिटी में खुला गौड़ इंटरनेशनल स्कूल

    जेवर, जेएनएन। यमुना एक्सप्रेसवे स्थित गौड़ यमुना सिटी में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस द्वारा गौड़ इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन किया गया | इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जेवर एमएलए धीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। गौड़ ग्रुप द्वारा यह स्कूल का दूसरा ब्रांच खोला गया है। यह स्कूल लगभग 50 करोड़ की लागत से बनाया गया है जिसमें स्कूल अभी नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक शुरू होगा और जल्द ही छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा की भी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा गौड़ इंटरनेशनल स्कूल प्रधानमंत्री की मुहीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम में भी संलग्न है जिसके अंतर्गत अपने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ब्रांच में 320 से ज्यादा जरूरतमंद छात्राओं को शिक्षा के साथ अन्य सुविधाएँ भी दे रहा है। स्कूल का यह ब्रांच पिछले 6 साल से संचालित है जिसमें लगभग 3200 से भी ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा की पूजा अर्चना के साथ हुई | इस दौरान गौड़ ग्रुप के चेयरमैन बीएल गौड़, एमडी मनोज गौड़ और डायरेक्टर मंजू गौड़ उपस्थित रहें। बता दें, कि इन दिनों यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर अपने विस्तार को लेकर काफी चर्चे में हैं। जेवर एयरपोर्ट, मेट्रो और फिल्म सिटी जैसे अन्य कई बड़ी परियोजनाओं को लेकर क्षेत्र में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है। गौड़ यमुना सिटी टाउनशिप जिसका 250 एकड़ में निर्माण किया जा रहा है और वहां लोग रहना भी शुरू कर चुके हैं। जल्द ही आने वाले वक़्त में वहां 10 हजार से ज्यादा परिवार रहना शुरू कर देंगे। टाउनशिप में देश की सबसे बड़ी कृष्ण भगवान की 108 फीट की मूर्ति का भी निर्माण किया जा रहा है जो जल्द ही तैयार हो जाएगा।

    मिडिया को संबोधित करते हुए गौड़ ग्रुप की डायरेक्टर मंजू गौड़ ने कहा कि हम अपने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हैं की उन्होंने हमारे स्कूल के लिए समय निकाला। हमारे ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ इंटरनेशनल स्कूल की सफलता के बाद ही हमारा लक्ष्य था की हम शिक्षा को हर जगह लेकर पहुंचे और स्कूल जैसे मंदिर का निर्माण कर बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनायें। जल्दी ही हम सिद्धार्थ विहार में भी एक गौड़ इंटरनेशनल स्कूल का एक अन्य ब्रांच की शुरुआत करेंगे।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner