Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताने वाला दबोचा, पूछताछ में उगले ठगी के बड़े राज

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:53 AM (IST)

    नोएडा फेज तीन पुलिस ने पुनिया एसोसिएट्स एप से लोन पर लिए वाहनों की किस्त रुकने वाले मालिकों को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बनकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने एक कार मालिक से पांच हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने एक आरोपी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बता ठगने वाला शातिर धरा।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में पुनिया एसोसिएट्स एप की मदद से लोन पर लिए वाहनों की रुकी किस्त वाले मालिकों का पता लगाकर व खुद को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताकर ठगने वाले गिरोह का नोएडा फेज तीन थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को पर्दाफाश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि शातिरों ने चार माह पहले थाना क्षेत्र में एक कार मालिक से पांच हजार रुपये की ठगी की थी। ठगी की रकम अपने खाते में मंगाने से आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस गिरोह में शमिल अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले गौरव 27 मई को कार से जा रहे थे। फेज तीन थाना क्षेत्र के ग्लोबल पब्लिक स्कूल के पास उनकी कार को सतेंद्र यादव और धर्मेंद्र यादव ने खुद को फाइनेंस अधिकारी बताकर रोका था।

    2021 में महिंद्रा फाइनेंस से ली कार की किस्त टूटी होना बताया था। कार उठवाने का डर दिखाकर पांच हजार रुपये ट्रांसफर करा ले गए थे। गौरव के शाखा जाकर संपर्क करने पर फर्जीवाड़े का पता चला था।

    यह भी पढ़ें- Noida: तेज रफ्तार THAR से खतरनाक स्टंट, वीडियो देख एक्शन में आई नोएडा पुलिस

    उन्होंने 17 सितंबर को फेज तीन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस टीम ने फर्जीवाड़े में शामिल सोरखा गांव के रहने वाले सतेंद्र यादव को छठ पूजा सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया। उससे एक चाकू भी बरामद हुआ।

    वहीं, पूछताछ में पता चला है कि उसने अपनी साथी धर्मेंद्र के साथ मिलकर ठगने की योजना बनाई थी। गौरव का डाटा पुनिया एसाेसिएट एप से प्राप्त किया था। सतेंद्र ने ठगी की रकम को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराया था।