Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Fake Products : विदेशों से आ रहे बिना लाइसेंस वाले प्रोडक्ट्स, जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण यह मामला गहराया

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:08 PM (IST)

    नोएडा में लाइसेंस रद्द उत्पादों की बिक्री से धोखाधड़ी बढ़ रही है। आईएसआई मार्क के बिना इलेक्ट्रॉनिक्स पानी और खिलौने बेचे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा शिकायतें अलीगढ़ नोएडा ग्वालियर और मथुरा से आई हैं। भारतीय मानक ब्यूरो की नोएडा शाखा में कई मामले दर्ज हुए हैं जिनमें बिना लाइसेंस के सामान बेचने की शिकायतें शामिल हैं। विभाग इन मामलों पर कार्रवाई कर रहा है।

    Hero Image
    विदेशों से आ रहे बिना लाइसेंस के उत्पाद,सैंपल फेल बिक रहा पानी की अधिक शिकायतें

    चेतना राठौर, नोएडा। देशभर से लाइसेंस रद़्द उत्पादों को बेचने, आईएसआई मार्क के बिना इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, पानी व हेलमेट बेचने, सीआरएस मार्क के बिना फोन चार्जर, माइक्राेफोन, पाॅवर बैंक, विदेशों से लाइसेंस के बिना सामान एक्सपोर्ट कराना, खिलौने बेचने के मामलों में अधिक शिकायतें आ रही हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण यह मामला गहराता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों में सर्वाधिक शिकायतें

    पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा शिकायतें अलीगढ़, नोएडा, ग्वालियर, मथुरा औद्योगिक क्षेत्र से पहुंची हैं। इन जिलों से उत्पाद बनाने और बेचने में व्यापारी अधिक धांधली कर रहे हैं। जानकारी के अभाव में ग्राहकों को शिकार बना रहे हैं।

    इन मामलों की शिकायतें भारतीय मानक ब्यूरो की नोएडा शाखा में चार सालों में 40 से 50 शिकायतें पहुंची हैं। नोएडा ब्रांच के अंतर्गत मध्यप्रदेश,राजस्थान और उत्तरप्रदेश तीन राज्यों के 26 जिले आते हैं। बीआईएस केयर एप के और अन्य माध्यमों से पहुंचने वाली शिकायतों पर विभाग संज्ञान लेता है।

    इस श्रेणी में अधिक शिकायतें

    नोएडा - विदेशों से बिना लाइसेंस का सामान भारत में आता है,इलेक्ट्रोनिक्स गेजेट्स,माइक्राेफोन,पावर बैंक, गिंबल,एबीएस,बिजली तार,हेलमेट।

    अलीगढ़ - दरवाजों के हैंडल,ताले,हेलमेट।

    ग्वालियर - बिना लाइसेंस के बिक रहा पानी,सैंपल एक्सपायर के बाद भी बिकता पानी।

    मथुरा - खराब पानी बिकने पर, विदेशी खिलौने बिना आइएसआइ मार्क के बेचने।

    इन जिलों से सर्वाधिक शिकायतें-

    नोएडा- 15

    अलीगढ़- 05

    मथुरा- 03

    ग्वालियर- 03

    400 स्कूलों में स्टैंडर्ड क्लब

    ब्यूरो ने छात्रों को मानकों और उत्पादों की पहचान करने के लिए जिले के 400 स्कूलों में स्टेंडर्ड क्लब खोले हैं। जिसके माध्यम से स्कूलों के छात्रों को लर्निंग साइंस बाय स्टेंडर्ड के तहत छात्रों को उद्योगों में तैयार किए जा रहे प्रोडक्ट की प्रक्रिया को बताया जाता है। जो छात्रों के पाठ्यक्रम का हिस्सा है।

    अधिक शिकायतें  खराब गुणवत्ता की 

    ब्यूरो में अधिक शिकायतें उत्पाद की खराब गुणवत्ता की आती है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाती है। स्कूलों, काॅलेज में मानकों से जागरूक करने के लिए स्टैंडर्ड क्लब खोले गए हैं।

    - विक्रांत सारस्वत, शाखा हेड, भारतीय मानक ब्यूरो, नोएडा

    यह भी पढ़ें- Honeytrap Racket: हनीट्रैप गिरोह ने बिजली विभाग के कर्मचारी को भी फंसाया, तीन छात्रों को भी बना चुके है शिकार