Updated: Fri, 25 Jul 2025 12:43 PM (IST)
मुरादाबाद में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है जिसने सेवानिवृत्त सचिव बिजली कर्मचारी और तीन छात्रों को फंसाया था। गिरोह ने आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूले। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस इस गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सेवानिवृत्त सचिव को फंसाकर रंगदारी वसूलने वाले हनीट्रैप गिरोह चलाने वाली महक, रानी, राहुल और राधेश्याम ने बिजली विभाग के एक कर्मचारी को भी फंसा लिया था। आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर कर्मचारी से करीब तीन लाख रुपये भी वसूल लिए थे। इसके अलावा तीन छात्र को भी इस गिरोह ने फंसाया है। इनसे भी इन्होंने रुपये लिए हैं, लेकिन पुलिस के कहने के बाद भी यह बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत नहीं कर रहे हैं। उधर, फरार दोनों आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस गिरोह पर गैंगस्टर लगाने की बात भी कह रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ठाकुरद्वारा निवासी बुजुर्ग सेवानिवृत्त सहकारिता सचिव के व्हॉट्सऐप पर मैसेज आया। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और सचिव फंसते चले गए। मंगलवार को मिलने के लिए महक उर्फ फरीदा ने सचिव को सिविल लाइंस स्थित एक किराये के घर में बुला लिया। वहां पर उसके अन्य तीनों साथी रानी उसके गुर्गे राहुल शर्मा और राधेश्याम पहले से ही थे। जैसे ही बुजुर्ग कमरे में पहुंचे, महक उसे लेकर एक कमरे में चली गई।
रानी, राहुल समेत अन्य आरोपित मोबाइल से दोनों की आपत्तिजनक वीडियो बना ली थी। बाद में बुजुर्ग को वीडियो दिखाई और प्रसारित करने की धमकी देकर दस लाख रुपये की मांग शुरू कर दी थी। बुजुर्ग ने 50 हजार रुपये आरोपितों को दे दिए। शेष रुपये लेने के लिए बुजुर्ग को गाड़ी में बैठाकर आरोपित ठाकुरद्वारा के लिए चल दिए थे।
सोनू शर्मा और अमन दूसरी कार से पीछे चल रहे थे। जैसे ही आरोपित चट्टापुल पर पहुंचे तो पुलिस ने वहां आरोपितों को दबोच लिया था। जबकि सोनू शर्मा और अमन भाग गए थे। बुधवार को पुलिस ने दोनों महिला समेत चार आरोपितों को जेल भेज दिया था।
बिजली विभाग के कर्मचारी को भी जाल में फंसाया
पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने हाल ही में एक बिजली विभाग के कर्मचारी को भी अपने जाल में फंसाया था। वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर तीन लाख रुपये भी लिए थे। इनके जाल में फंसे पुलिस को तीन छात्रों के बारे में भी पता चला है। पुलिस ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वह आगे आकर शिकायती पत्र देने के लिए तैयार नहीं है।
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। यह गिरोह कई लोगों को अपने जान में फंसाकर रकम वसूल चुका है। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।