Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी छोड़ने के 15 द‍िन बाद नौकरानी ने कर दी ऐसी हरकत... पूरे मोहल्‍ले ने हाथ-पैर बांध पीटा; पत‍ि ने भी छोड़ा साथ

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:36 AM (IST)

    मुरादाबाद में एक विवाहित महिला को अपने प्रेमी के साथ चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। महिला पहले व्यापारी संजय राजपूत के घर काम करती थी। नौकरी छोड़ने के बाद उसने प्रेमी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। दोनों को घर में घुसते और सामान चुराते हुए पकड़ा गया जिसके बाद उनकी पिटाई की गई और पुलिस को सौंप दिया गया।

    Hero Image
    कुटिया वाली गली में पकड़े गए बदमाशों को मारते लोग।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। काम छोड़ने के बाद उसी घर में प्रेमी संग मिलकर चोरी की योजना बनाना एक महिला को भारी पड़ गई। न सिर्फ वह मौके पर ही प्रेमी संग पकड़ ली गई, बल्क‍ि हाथ-पैर बांधकर दोनों की पिटाई भी की गई। इतना ही नहीं दोनों का प्रेम राज भी खुल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाहित महिला के प्रेमी के चक्कर से पति भी अंजान था। उसे जब पत्नी के पकड़े जाने की जानकारी हुई। पता चला कि पकड़ा गया युवक पत्नी का प्रेमी है तो वह भी हैरत में पड़ गया। इस कदर पत्नी से नाराज हो गया कि मौके पर पहुंचा ही नहीं। जिसके बाद मामला और चर्चा का विषय बन गया। दोनों की पिटाई की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहीं है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर पुलिस ने जेल भेज दिया। महिला मंडी चौक की, जबकि युवक लाइनपार का रहने वाला है।

    पुलिस के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सागर सराय निवासी व्यापारी संजय राजपूत के घर भट्टी मुहल्ला मंडी चौक स्थित घर पर महिला काम करती थी। 15 दिन पहले नौकरानी काम छोड़कर चली गई। गुरुवार की सुबह संजय और उनकी पत्नी रोज की तरह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे। चूंकि नौकरानी संजय के घर की हर गतिविधि से वाकिफ थी, इसलिए वह प्रेमी संग चोरी के लिए दाखिल हो गई।

    सामान समेटकर दोनों बाहर निकले ही थे कि उसी दौरान संजय पत्नी वापस आ गए। उन्हें देख दोनों भागने लगे, तभी पड़ोसियों की मदद से दोनों को पकड़ लिया। घर का सामान देख दोनों के चोरी करने की बात सामने आई। इसके बाद लोगों ने दोनों के हाथ-पैर बांध दिए और पिटाई शुरू कर दी। बचने के लिए दोनों चीख-पुकार करने लगे। कोतवाली पुलिस पहुंची और दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया।

    भीड़ के चंगुल से बचाकर जैसे-तैसे दोनों को लेकर थाने पहुंची। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह व्यापारी के घर से तीन सोने की चेन, एक अंगूठी, एक लॉकेट, आठ हजार रुपये और पीतल के बर्तन चोरी कर ले जा रहे थे। महिला ने बताया कि वह विवाहित है, लेक‍िन पकड़ा गए युवक से उसका प्रेम-प्रसंग है। काम छूटने के चलते रुपये की जरूरत थी। व्यापारी के घर से भली-भांति परिचित थी, इसलिए चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। आरोपित के पास से चाकू भी बरामद हुआ है।

    व्यापारी के शिकायती पत्र पर महिला और उसके प्रेमी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।- बिजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर, कोतवाली