नोएडा में एक फ्लैट से शव मिलने पर सनसनी, पांच दिन पहले ही हुई थी मौत; घर से यह खास शख्स गायब
नोएडा के फेज तीन थाना क्षेत्र में एक महिला का चार-पांच दिन पुराना शव उसके कमरे में मिला है। रविवार को पड़ोसियों ने सूचना दी कि कमरे से बदबू आ रही है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नोएडा। फेज तीन थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी में पति संग किराये पर रहने वाली महिला का चार-पांच दिन पुराना शव रविवार को कमरे में बेड पर पड़ा मिला जबकि आरोपित पति फरार है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजवाकर जांच कर रही है। मायके पक्ष से मृतक महिला के पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर, स्थानीय लोगों में गला दबाने के बाद जलाकर आत्महत्या दिखाने की चर्चा है।
पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद मोदीनगर के सीकरी का सचिन अपनी पत्नी सोनी संग गढ़ी चौखंडी में गली नंबर सात में किराये पर रहता है। रविवार को पड़ोसियों ने सूचना दी कि कमरे से बदबू आ रही है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो सोनी का शव बेड पर पड़ा था और उससे ही बदबू आ रही थी। हाथ व चेहरा काला पड़ा हुआ था। बराबर में ही मिक्सी का जार पड़ा था जबकि जमीन चार्जर भी पड़ा था।
पति पर हत्या का लगा आरोप
पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया और जांच पड़ताल शुरू की। सूचना पाकर मौके पर महिला के मायके पक्ष के लोग भी आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। उधर, मायके पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या का करने का आरोप लगाया। पड़ोसियों की सोमवार से सचिन और सोनी से कोई मुलाकात नहीं हुई है।
सात फरवरी को छोड़ी थी नौकरी
पुलिस के मुताबिक सोनी मूल रूप से गाजियाबाद डासना की रहने वाली थी। चार साल पहले उसकी शादी गाजियाबाद मोदीनगर के सीकरी के साथ हुई थी। वर्तमान में दोनों किराये पर गढ़ी चौखंडी में रह रहे थे। दोनों के एक बेटा था जो ननिहाल में रह रहा था। सचिन हेडलूम की एक फैक्ट्री में काम करता था। किसी बात को लेकर सचिन ने सात फरवरी को नौकरी छोड़ दी थी।
पांच दिन पुराना लग रहा शव
एसीपी प्रथम सेंट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि शव करीब चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कराई जा रही है उधर, मृतका के भाई सुनील की शिकायत पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपित की तलाश में दो टीम को लगी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।