Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi New CM: दिल्ली में कल होने वाली BJP विधायक दल की बैठक टली, नई तारीख का जल्द एलान

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 16 Feb 2025 10:10 PM (IST)

    दिल्ली में सरकार गठन को लेकर थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक कल यानी 17 फरवरी को होनी थी लेकिन अब यह टल गई है। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाना था। यह बैठक दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जानी थी। अब नए तारीख का जल्द ही एलान होगा।

    Hero Image
    दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक फिलहाल टल गई है।

    एजेंसी, नई दिल्ली। राजधानी में सरकार गठन को लेकर दिल्लीवासियों का इंतजार थोड़ा बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक कल यानी 17 फरवरी को होनी थी, जो अब टल गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह बैठक दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर तीन बजे होनी थी लेकिन इसे अब टाल दिया गया है। इसमें विधायक दल का नेता चुना जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर यह है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है। जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। 

    20 फरवरी तक नई सरकार का गठन

    सरकार गठन से पहले जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद 20 फरवरी तक नई सरकार का गठन हो जाएगा। राजौरी गार्डन से जीते मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जल्द ही दिल्ली के नए सीएम को लेकर फैसला लिया जाएगा।

    CM पद के लिए इन नामों पर हो रही चर्चा

    दिल्ली के सीएम पद के लिए प्रवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, इसके लिए दिल्ली से पहली बार चुनाव जीतनेवाले चेहरे पर भी नजर रखी जा रही है। इस तरह जिन नामों की चर्चा मुख्यमंत्री को लेकर हो रही है, उनमें शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता, ग्रेटर कैलाश से विधायक शिखा राय, मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट, मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय, जनकपुरी से विधायक आशीष सूद और उत्तम नगर सीट से जीते पवन शर्मा शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा: LG सक्सेना की पोस्ट पर मचा बवाल, विपक्षी दलों ने उठाए सवाल