गुजरात के गिफ्ट सिटी की तर्ज पर नोएडा में फिनटेक सिटी का होगा विकास, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार
यमुना प्राधिकरण सेक्टर 11 में फिनटेक सिटी को गुजरात गिफ्ट सिटी की तरह विकसित करेगा। वित्तीय संस्थानों को निवेश का न्योता देने से पहले गिफ्ट सिटी मॉडल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 11 में विकसित होने वाले फिनटेक सिटी गुजरात के गिफ्ट (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशियल टेक) सिटी की तर्ज पर विकसित होगी। मुंबई में वित्तीय संस्थानों को फिनटेक सिटी में निवेश का न्योता देने से पहले प्राधिकरण गिफ्ट सिटी के विकास के मॉडल का अध्ययन करा रहा है। इसके आधार पर ही फिनटेक सिटी के विकास का फैसला होगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण यीडा क्षेत्र में बढ़ी संभावनाओं को देखते हुए इसे वित्तीय गतिविधियों का केंद्र बनाने की योजना है। इसके लिए यीडा के पूर्व सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने फिनटेक सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराई थी। इसके तहत सेक्टर 11 में 759 एकड़ में फिनटेक सिटी के विकास का खाका तैयार किया गया।
ग्रेटर नोएडा स्थित प्राधिकरण कार्यालय में फिनटेक सिटी में निवेश को लेकर वित्तीय संस्थानों एवं इससे जुड़े सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव भी लिए जा चुके हैं। लेकिन प्राधिकरण अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि फिनटेक सिटी के विकास का मॉडल क्या होगा। इसके लिए एक प्राइवेट एजेंसी को गुजरात के गिफ्ट सिटी के विकास मॉडल का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इस अध्ययन में यह देखा जाएगा कि वित्तीय संस्थानों को जमीन आवंटन के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई गई। आवंटन की दरें, सब्सिडी, स्टाम्प शुल्क आदि में कितनी छूट दी गई या नहीं, कौन सी सुविधाएं और उन्हें कैसे विकसित किया गया। सभी कंपोनेंट को एक साथ या अंतराल पर विकसित किया गया आदि की जानकारी एकत्र की जाएगी।
इसके आधार पर ही फिनटेक सिटी के विकास का मॉडल तैयार होगा। ओएसडी यीडा शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि फिनटेक सिटी को पीपीपी मॉडल या प्राधिकरण भूखंड योजना के जरिये विकसित करे, इस पर एजेंसी से सुझाव मांगे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद मुंबई में वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।