Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: कुत्ते के इलाज को लेकर ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड में कहासुनी, प्रेमी इंजीनियर ने दे दी जान; पुलिस भी हैरान

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 12 Apr 2025 02:39 PM (IST)

    नोएडा सेक्टर 27 स्थित एक होटल में इंजीनियर ने प्रेमिका के पालतू कुत्ते के इलाज को लेकर हुए विवाद के बाद खुदकुशी कर ली। प्रेमिका ने उसे फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रेमिका चाहती थी कि बीमार कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले जाकर उसका इलाज कराया जाए।

    Hero Image
    प्रेमिका ने ही इंजीनियर को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा सेक्टर 27 स्थित ओयो होटल में प्रेमिका के साथ छुट्टियां मनाने आए इंजीनियर ने प्रेमिका के पालतू कुत्ते का इलाज कराने को लेकर हुए झगड़े के बाद पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के समय प्रेमिका शौचालय में थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका ने ही इंजीनियर को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से पुलिस को घटना की जानकारी मिली। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया है।

    कुत्ता बीमार था

    पुलिस के मुताबिक, हाथरस के आवास विकास कॉलोनी का उमेश सिंह गुरुवार सुबह 11 बजे अपनी प्रेमिका के साथ नोएडा सेक्टर 27 स्थित वेकेशन ओयो होटल पहुंचा था। प्रेमिका अपने पालतू गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते को भी साथ लेकर आई थी। कुत्ता बीमार था।

    प्रेमिका चाहती थी कि बीमार कुत्ते को इलाज के लिए जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाया जाए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। प्रेमिका शौच के लिए गई थी। उमेश ने गुस्से में आकर पंखे से लटककर जान दे दी।

    दो साल से साथ रह रहे थे प्रेमी और प्रेमिका

    अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन भी पहुंच गए। प्रेमिका से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह बीबीए कर रही है और दोनों के बीच करीब दो साल से प्रेम संबंध थे। उमेश शादीशुदा है।

    उसका अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। पहले भी कई बार कहासुनी होने पर वह आत्महत्या करने की बात कहता था। पुलिस होटल स्टाफ से बयान लेने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने उमेश का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Power Crisis: दिल्ली में मौसम बदला, पर बिजली की मांग नहीं! जानें कितना बढ़ा डिमांड