Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: ईस्टर्न कारिडोर पर आज होगा इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल, जल्द दौड़ेगी मालगाड़ी

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 08:44 AM (IST)

    Eastern Dedicated Freight Corridor ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर पर आज यानी बृहस्पतिवार को इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल होगा। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द मालगाड़ी दौड़ने लगेंगी। ऐसा होने से दिल्ली से इलाहाबाद तक माल ढुलाई में तेजी आएगी।

    Hero Image
    Noida News: ईस्टर्न कारिडोर पर आज होगा इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल, जल्द दौड़ेगी मालगाड़ी

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के न्यू बोड़ाकी से न्यू खुर्जा के बीच बृहस्पतिवार को पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल होगा। इससे पहले डीजल इंजन व इलेक्ट्रिक वैगन का ट्रायल सफल रहा है। इलेक्ट्रिक इंजन के ट्रायल यदि सफल रहा, तो दो दिन मालगाड़ी के डिब्बों के साथ ट्रायल शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परियोजना प्रबंधक एसएंडटी रणविजय सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे दादरी से न्यू बोड़ाकी होते हुए न्यू खुर्जा तक ट्रायल होगा। इसके बाद मालगाड़ी के खाली डिब्बे लगाकर ट्रेन का ट्रायल होगा। डिब्बों के लिए भारतीय रेल से बातचीत हो गई है।

    दिल्ली से इलाहाबाद तक माल ढुलाई में आएगी तेजी

    ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (ईडीएफसी) के न्यू बोड़ाकी से न्यू खुर्जा (54.378 किमी) के बीच सेक्शन पर इसी महीने अंत तक मालगाड़ी दौड़ाने का लक्ष्य है। इस सेक्शन के शुरू होते ही दिल्ली से इलाहाबाद तक माल ढुलाई में तेजी आएगी।

    Noida Circle Rate: नोएडा-ग्रेनो में प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा, जल्द लागू हो सकते हैं जमीनों के नए सर्किल रेट

    एनटीपीसी दादरी तक कोयला पहुंचने में भी तेजी आएगी। वर्तमान में 15 से 20 दिन कोयला पहुंचने में लगते हैं। ट्रैक शुरू होने के बाद पांच दिन में कोयला पहुंच सकेगा। इसी तरह कंटेनर कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (कानकोर) के दादरी डिपो तक कंटेनर पहुंचाना भी आसान होगा।

    किसान एकता संघ 30 सितंबर को करेगा प्रदर्शन

    उधर, दनकौर में किसान एकता संघ के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीष प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विद्युत उपकेंद्र अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आगामी 30 सितंबर को निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

    संगठन के प्रदेश प्रभारी अजीत नागर ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. (यूपीपीसीएल) के जेई व संविदा कर्मचारी लगातार क्षेत्र के किसानों पर झूठे केस दर्ज करा रहे है। रात के समय तानाशाही दिखाते हुए किसानों के घरों में घुसकर छापेमारी कर महिलाओं के साथ अभद्रता भी कर रहे है। दोषी अधिकारियों, संविदाकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई हो। मोहनपाल नागर, अरविंद सेक्रेटरी, पप्पे, ओमबीर समसपुर, जीतन नागर, मनोज नागर, सुभाष भाटी, जयप्रकाश नागर, विक्रम नागर, हाशिम, देवेंद्र आदि मौजूद थे।