Noida School Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल, आदेश जारी
बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में 16 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई है। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 जनवरी तक आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। उन्होंने एक नोटिस जारी कर कहा कि बढ़ती ठंड की वजह से यह फैसला लिया गया है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा में 16 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई है। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 जनवरी तक आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। उन्होंने एक नोटिस जारी कर कहा कि बढ़ती ठंड की वजह से यह फैसला लिया गया है।
जिला बेसिक अधिकारी ने नोटिस में लिखा कि घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी के कारण सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। 16 जनवरी को स्कूलों के समस्त स्टाफ कार्यरत रहेगा इसमें लिखा है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।
रविवार सुबह दृश्यता 10 मीटर तक रही
बता दें, नोएडा में रविवार सुबह घने कोहरे की वजह से दृश्यता 10 मीटर तक सिमट गई थी। सभी एक्सप्रेस-वे समेत शहरी की अंदरूनी सड़कों पर हादसे के साथ वाहनों के टकराने की आपस में टकराने की संभावना बनी। चालकों को फॉग लाइट का प्रयोग कर वाहनों को चलाना पड़ा था। सर्दी के तेवर बेहद तीखे बने हैं। कोहरे का असर शनिवार शाम से दिखने लगा था। शाम सात बजे से कोहरे के कारण वाहन चालकों के लिए वाहनों के साथ सड़क पर निकलना दूभर हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।