Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida School Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल, आदेश जारी

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 01:47 PM (IST)

    बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में 16 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई है। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 जनवरी तक आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। उन्होंने एक नोटिस जारी कर कहा कि बढ़ती ठंड की वजह से यह फैसला लिया गया है।

    Hero Image
    नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा में 16 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई है। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 जनवरी तक आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। उन्होंने एक नोटिस जारी कर कहा कि बढ़ती ठंड की वजह से यह फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला बेसिक अधिकारी ने नोटिस में लिखा कि घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी के कारण सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। 16 जनवरी को स्कूलों के समस्त स्टाफ कार्यरत रहेगा इसमें लिखा है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।

    ये भी पढ़ें- Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर-25 में एक मकान की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर

    रविवार सुबह दृश्यता 10 मीटर तक रही

    बता दें, नोएडा में रविवार सुबह घने कोहरे की वजह से दृश्यता 10 मीटर तक सिमट गई थी। सभी एक्सप्रेस-वे समेत शहरी की अंदरूनी सड़कों पर हादसे के साथ वाहनों के टकराने की आपस में टकराने की संभावना बनी। चालकों को फॉग लाइट का प्रयोग कर वाहनों को चलाना पड़ा था। सर्दी के तेवर बेहद तीखे बने हैं। कोहरे का असर शनिवार शाम से दिखने लगा था। शाम सात बजे से कोहरे के कारण वाहन चालकों के लिए वाहनों के साथ सड़क पर निकलना दूभर हो गया था। 

    ये भी पढ़ें- Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर-25 में एक मकान की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर