Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर-25 में एक मकान की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 01:04 PM (IST)

    कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-25 में रविवार सुबह अचानक एक घर में दूसरी मंजिल पर आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग आरके पालीवाल के मकान में लगी जिस पर समय रहते काबू पा लिया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण इनवर्टर में हुए शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

    Hero Image
    Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर-25 में एक मकान की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग

    जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-25 में रविवार सुबह अचानक एक घर में दूसरी मंजिल पर आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग आरके पालीवाल के मकान में लगी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण इनवर्टर में हुए शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन के दौरान मौके पर जा कर देखा तो वहां तीन व्यक्ति वीर बहादुर सिंह उम्र 90 वर्ष (चलने में असमर्थ), आरके पलीवाल उम्र 80 वर्ष, मधु पालीवाल उम्र 71 वर्ष फंसे हुए थे, जिन्हें फायर सर्विस द्वारा सुरक्षित बाहर निकल कर आग को बुझाया गया। अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।