Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Road Accident: माता की ज्योति लेकर लौट रहे चार दोस्तों को बस ने मारी टक्कर, दो की मौत-दो घायल

    Dadri accident दादरी के कोतवाली बादलपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली से माता की ज्योति लेकर लौट रहे चार दोस्तों को रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गौरव और निखिल की मौत हो गई जबकि रचित और मनीष गंभीर रूप से घायल हैं।

    By Arvind Mishra Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 29 Mar 2025 02:21 PM (IST)
    Hero Image
    माता की ज्योति लेकर लौट रहे दोस्तों को रोडवेज बस ने कुचला। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, दादरी। कोतवाली बादलपुर क्षेत्र में दिल्ली से माता की ज्योति लेकर लोट रहे चार दोस्तों को रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

    जबकि दो गंभीर घायल हो गए, उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीड़ित की शिकायत पर रोडवेज बस नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

    धर्मेंद्र सिंह निवासी गांव खानपुर चोला बुलंदशहर ने बताया कि उनका बीस वर्षीय बेटा गौरव अपने दोस्त निखिल, रचित व मनीष के साथ दिल्ली स्थित कालका मंदिर से माता की ज्योति लेने गया था। चारों दोस्त शुक्रवार को ज्योति लेकर पैदल एनएच 34 होकर लाल कुआं से दादरी की तरफ बढ़ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे डेरी मच्छा गांव के पास पीछे से आ रही रोडवेज चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चारों युवक गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

    उपचार के दौरान गौरव व निखिल की मौत हो गयी। रचित व मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का ग्रेटर नोएडा अस्पताल में उपचार हो रहा है। गौरव के पिता धर्मेंद्र ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु दी है।

    खेल में बच्चों ने गिराई बुग्गी, नीचे बदबकर पांच माह के बच्चे की मौत

    वहीं पर एक अन्य मामले में रबूपुरा में मां की गोद में खेलने वाले मासूम को परिवार ने जंगल में बुग्गी के पीछे कपड़े का पालना बना झूलने के लिए छोड़ था। लेकिन खेलकूद करते पहुंचे अन्य बच्चों ने बुग्गी पर चढकर उसे पीछे गिरा दिया। हादसे में बुग्गी के पीछे कपड़े के पालने में लटके पांच साल के मासूम बच्चे की दबकर मौत हो गई।

    खेतों में कटाई कर वापस लौटे स्वजन की बुग्गी को पिछे गिरा देख चीख निकल पड़ी दौड़कर बुग्गी को उठाया लेकिन तबतक मासूम की मौत हो चुकी थी। रबूपुरा के मोहल्ला फूल विहार निवासी धर्मवीर पत्नी रेनू के साथ परिवार के पालन पोषण के लिए शनिवार को खेतों में मजदूरी पर गेहूं काटने गए थे।

    रेनू ने फसल कटाई करने से पहले बच्चों को कुत्तों व जंगली जानवारों से बचाव के लिए पेड़ के नीचे खड़ी बुग्गी में कपड़े का पालना बनाकर झुला दिया। रेनू और धर्मवीर गेहूं की कटाई के लिए खेतों में चले गए इसी दौरान वहां खेल रहे परिवार व पड़ोस के छोटे बच्चे खेल-खेल में बुग्गी चढ़ गए जिससे बुग्गी पीछे गिर गई। बुग्गी के गिरते ही बच्चे बिना किसी को बताए अपने घरों को भाग गए।

    यह भी पढ़ें: Noida Girls Hostel Fire: आग का भयंकर रूप देख दौड़ीं छात्राएं, उतरते हुए बिल्डिंग से गिरी; खौफनाक है VIDEO