'बंपर वोटों से मिल्कीपुर सीट जीतेगी BJP, I.N.D.I.A. गठबंधन की खुल गई कलई'; नोएडा में बृजेश पाठक का बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को नोएडा में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। मीडिया से बात करते उपमुख्यमंत्री मिल्कीपुर में भाजपा को जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन की कलई खुल गयी है। भाजपा इस बार सर्वाधिक वोटों के साथ सीट जीतेगी। इस दौरान उन्होंने चाइल्ड पीजीआई में बीएमटी यूनिट का उद्घाटन किया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को नोएडा में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। मीडिया से बात करते उपमुख्यमंत्री मिल्कीपुर में भाजपा को जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन की कलई खुल गयी है। भाजपा इस बार सर्वाधिक वोटों के साथ सीट जीतेगी।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इससे पहले, सुबह करीब 11 बजे नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में प्रदेश की दूसरी बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया। उसके बाद वह सेक्टर-39 में जिला अस्पताल पहुंचकर डीएनबी के छात्र-छात्राओं के लिए एकेडमिक विंग का शुभारंभ करेंगे। उनके आने से पहले मंगलवार को दिनभर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और स्टाफ व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में बीमार बच्चों से बात करते उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक। फोटो- जागरण
अस्पताल के चौथे फ्लोर पर मिलेगी सुविधा
निजी कंपनी के कर्मचारियों ने अग्निशमन सिलेंडरों को रिफ्लिंग कराकर उन्हें लगाया। चाइल्ड पीजीआई में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बाल-मरीजों में बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा बढ़ाई की गई है। पहले एक बेड पर मरीज का इलाज होता था। अब चौथे तल पर आठ बेड की यूनिट तैयार की गई है।
ये भी पढ़ें-
नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में बीएमटी यूनिट तैयार, अब नहीं जाना होगा दिल्ली और लखनऊ
दो डॉक्टर और 30 स्टाफ नर्स की रहेगी ड्यूटी
डॉ. नीता राधाकृष्णन के साथ दो चिकित्सक और 30 स्टाफ नर्स की ड्यूटी रहेगी। आज सुबह करीब 11 बजे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक फीता काटने पहुंचें। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह व अन्य लोग रहेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारी और स्टाफ को जिम्मेदारी दी है।
खास बात है कि उपमुख्यमंत्री 100 सवालों के 100 जवाब पर तैयार किताब को भी लॉन्च करेंगे। जिला अस्पताल की सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल ने बताया कि डीएनबी छात्र-छात्राओं के लिए एकेडमिक जोन, नवजात शिशुओं के लिए 12 बेड की एसएनसीयू तैयार हो चुकी है। उधर, पुलिस प्रशासन भी कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।