डीपीएस नोएडा की वेबसाइट हैक, स्कूल का डेटा लीक होने का बढ़ा खतरा; हैकर ने खुद को बताया बांग्लादेशी
नोएडा सेक्टर-30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की वेबसाइट पर साइबर हमला हुआ है। स्कूल की वेबसाइट हैक की गई है। हैकर ने वेबसाइट को अपने कब्जे में होने की बात वेबसाइट पर लिखी है। स्कूल की वेबसाइट हैक होने से छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों से जुड़ी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ गया है। लोग डेटा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की वेबसाइट पर साइबर हमला हुआ है। स्कूल की वेबसाइट हैक की गई है। हैकर ने वेबसाइट को अपने कब्जे में होने की बात वेबसाइट पर लिखी है।
डेटा लीक होने का बढ़ा खतरा
स्कूल की वेबसाइट हैक होने से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से जुड़ी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ गया है। स्कूल में करीब तीन हजार छात्र पढ़ते हैं। घटना के बाद से अभिभावकों के ग्रुप में चर्चा बढ़ गई है। लोग डेटा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
हैकर ने खुद को बताया बांग्लादेशी
वेबसाइट पर डाले गए संदेश में हैकर ने स्वयं को बांग्लादेशी बताते हुए लिखा है कि हमारे साइबर स्पेस में गड़बड़ी करने की कभी कोशिश मत करना। हम थे और हम हैं। हम स्वतंत्रता का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम उत्पीड़न का विरोध करते हैं। जब स्वतंत्रता खतरे में हो तो हमसे अपेक्षा करें।
राजकीय पीजी कॉलेज की भी वेबसाइट हैक हुई थी
सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। कुछ दिन पहले सेक्टर-39 स्थित राजकीय पीजी कॉलेज नोएडा की भी वेबसाइट हैक हो गई थी। उस वक्त भी हैकर ने खुद को बांग्लादेशी बताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।