Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर युवती के सामने गंदी हरकत करने वाला दबोचा, CCTV के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस

    By Dhananjai MishraEdited By: Geetarjun
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 10:07 PM (IST)

    मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर युवती को देखकर अश्लील हरकत करने के मामले में मेट्रो पुलिस ने आरोपित शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित राजीव नगर इलाके का रहने वाला है। सात अगस्त को आरोपित ने अश्लील हरकत की थी। इस संबंध में पीड़िता ने ट्विटर पर शिकायत की थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिये आरोपित के ट्रेन से उतरने वाले मेट्रो स्टेशन का पता लगाया

    Hero Image
    मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर युवती के सामने गंदी हरकत करने वाला दबोचा।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन (Mandi House Metro Station) पर युवती को देखकर अश्लील हरकत करने के मामले में मेट्रो पुलिस ने आरोपित शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित राजीव नगर इलाके का रहने वाला है। सात अगस्त को आरोपित ने अश्लील हरकत की थी। इस संबंध में पीड़िता ने ट्विटर पर शिकायत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिये आरोपित के ट्रेन से उतरने वाले मेट्रो स्टेशन का पता लगाया और उसकी पहचान करने के बाद बेगमपुर के राजीव नगर से उसे गिरफ्तार कर लिया।

    युवती ने ट्विटर पर दी जानकारी

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि सात अगस्त को एक युवती ने ट्विटर पर घटना की जानकारी दी। बताया कि मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने उसके सामने अश्लील हरकत की है। पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए पीड़िता से संपर्क कर उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

    अश्लील हरकत करने लगा आरोपी

    अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि घटना वाले दिन वह तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पहुंची। वह प्लेटफार्म नंबर-1 पर अपने दोस्त के आने का इंतजार करने लगी। तभी प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़े एक युवक ने पीड़िता को देख अश्लील हरकत करने लगा।

    तब तक आरोपी हो गया था फरार

    इसे देख पीड़िता ने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों से शिकायत की। वह सीआईएसएफ कर्मियों को लेकर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। तब तक आरोपित मेट्रो में सवार होकर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने ट्विटर पर इस घटना को साझा किया।

    सीसीटीवी फुटेज निकालकर खंगाली

    मेट्रो पुलिस के स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर समीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फुटेज से आरोपित का फोटो निकालकर सभी मेट्रो थाना पुलिस को दिया, साथ ही आरोपित के जाने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला।

    सीसीटीवी के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस

    इसके जरिए पता चला कि आरोपित घटना वाले दिन नंगली मेट्रो स्टेशन पर उतरा था। उसके बाद पुलिस ने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिससे पता चला कि आरोपित राजीव नगर इलाके में रहता है। इसके बाद गुप्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।