Noida Crime: ई-सिम उपलब्ध कराने के नाम पर शातिरों ने ठगे 15 लाख, टेलीकाम कर्मी बनकर किया था संपर्क
नोएडा में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को ई-सिम के नाम पर 15 लाख रुपये का चूना लगाया। टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर ठगों ने पहले विश्वास जीता फिर ऐप डाउनलोड कराकर खाते से पैसे निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। साइबर ठगों ने टेलीकाम कर्मी बनकर सेक्टर 11 के एमएनसीकर्मी काे 15 लाख रुपये का फटका लगा दिया। सिम चालू नहीं होने और मोबाइल हैक होने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का पता चला।
बैंक जाकर कार्ड आदि बंद भी कराए, लेकिन इससे पहले ठग रकम उड़ा चुके थे। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ठगों की पहचान और तलाश में जुटी है।
नोएडा सेक्टर 11 के रहने वाले रजनीश अपने मोबाइल में ई-सिम सुविधा के लिए प्रयासरत थे। 18 जुलाई को कथित अमर नाम के व्यक्ति ने नामी टेलीकाम कंपनी का कर्मी बताते हुए संपर्क किया। आनलाइन ही ई-सिम उपलब्ध कराने को बोला। इस बारे में रजनीश ने जानकारी की। उनको टेलीकाम कंपनी प्रबंधन की ओर से पुष्टिकरण संदेश भी मिल गया।
रजनीश ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की रजामंदी दी तो कर्मी ने ऑनलाइन ही जानकारी ली। प्रक्रिया पूरी कराने के नाम पर एप डाउनलोड कराने के साथ-साथ कई औपचारिकता भी पूरी कराईं। रजनीश से दो घंटे में सिम चालू होने की बात कही।
तीन चार घंटे बाद भी ई-सिम चालू नहीं होने पर रजनीश ने जानकारी की तो पता चला कि उनका मोबाइल ही हैक हो गया है। ठग ने छह बार में करीब 15 लाख रुपये निकाल लिए हैं। उन्होंने बैंक शाखा जाकर शिकायत दी।
एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगी की रकम वाले बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। ठगी की रकम को फ्रीज कराने के लिए संबंधित बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।
अनजान नंबर से रहें सावधान
साइबर क्राइम थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि अंजान नंबर से आने वाली काल से सावधान रहें।खासतौर पर ऑनलाइन ई-सिम उपलब्ध कराने के नाम पर टेलीकाम कंपनी कंपनी कर्मी बन से फोन करने वालों से बचें। ऑनलाइन सुविधा लेते समय पहचान कार्ड समेत दस्तावेज मांगें। दस्तावेजों की सत्यता के साथ-साथ मूल कंपनी स्टाफ से से पुष्टि भी करें। ठगी होने पर तत्काल शिकायत करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।