नोएडा में मुआवजे से भरेगी किसानों की झोली, विकास परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार
Noida Land Compensation Rates यमुना प्राधिकरण बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए जमीन की मुआवजा दरों में वृद्धि की है। अब किसानों को 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा मिलेगा। किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड के विभाजन एवं एक साथ करने पर भी सहमति दी गई है। इस निर्णय से किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण बोर्ड ने जमीन की मुआवजा दरों को बढ़ा दिया है। यीडा क्षेत्र के किसानों को जमीन के एवज में 4300 रुपये वर्गमीटर की दर से मुआवजा मिलेगा। बोर्ड ने किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड के विभाजन एवं एक साथ करने पर भी सहमति दे दी।
इसके लिए किसानों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी। मुआवजा दर निर्धारण के बाद प्राधिकरण की विकास परियोजनाओं के लिए जमीन की अड़चन दूर हो जाएगी। जमीन क्रय का काम जहां रुका हुआ था, वह भी शुरू हो जााएगा।
यीडा क्षेत्र में भी समान मुआवजे की उठी मांग
प्रदेश सरकार ने नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) की जमीन अधिग्रहण के लिए 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर मुआवजा तय किया था, इसके बाद यीडा क्षेत्र में भी समान मुआवजे की मांग उठने लगी थी। प्रदेश कैबिनेट ने यीडा में 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर मुआवजा दर को मंजूरी दी थी, बोर्ड ने शुक्रवार को इस पर अपनी स्वीकृति दे दी।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि किसानों को जमीन नई दरों के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। अधिग्रहण व सहमति से क्रय, दोनों में यह दर लागू होंगी।
सात प्रतिशत आबादी भूखंड वाले किसान कितना देंगे मुआवजा
जो किसान सात प्रतिशत आबादी भूखंड लेना चाहेंगे, उन्हें 3808 रुपये प्रति वर्गमीटर मुआवजा दिया जाएगा। किसानों की मांग पर प्राधिकरण ने सात प्रतिशत आबादी भूखंड देने का फैसला जारी रखा है।
इसके अतिरिक्त किसानों की भूखंड विभाजन एवं एकसाथ करने की मांग को भी स्वीकार कर लिया है। किसान की जमीन अलग-अलग स्थानों पर होने के कारण उसे आबादी भूखंड की अलग-अलग आवंटित किए जा रहे थे।
किसानों को बच्चों के बीच संपत्ति के बंटवारे में अड़चन के अलावा भूखंड का आकार भी गड़बड़ा रहा था। इसे देखते हुए भूखंड विभाजन एवं एक स्थान पर भूखंड देने की मांग माल ली गई है।
फेज दो मास्टर को बोर्ड ने दी मंजूरी
यीडा बोर्ड ने फेज दो के मास्टर प्लान 2031 को भी अपनी स्वीकृति दे दी है। इससे मथुरा में हेरिटेज सिटी परियोजना के जल्द विकास का रास्ता साफ हो गया है। प्राधिकरण जल्द जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू करेगा। बोर्ड ने मथुरा में क्षेत्रीय कार्यालय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
एयरपोर्ट क्षेत्र से पकड़े गए पशु रखे जाएंगे धनौरी में
यीडा (YEIDA News) ने धनौरी में गोशाला बनाने का फैसला किया है। इसके निर्माण पर छह करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। इसमें सात हजार वर्गमीटर जगह नोएडा एयरपोर्ट परिसर में पकड़े जाने वाले पशुओं के लिए अस्थायी तौर पर आरक्षित की जाएगी।
पशुओं के लिए वन विभाग को संरक्षण केंद्र तैयार करना है। इसके तैयार होने तक पशुओं को धनौरी में रखा जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड ने आगरा में संचालित गोशाला के लिए जरूरी उपकरण खरीद पर भी स्वीकृति दे दी।
ईएसआईसी विश्वविद्यालय के लिए जमीन के प्रस्ताव को मंजूरी
ईएसआइसी यीडा क्षेत्र में मेडिकल यूनिवर्सिटी शुरू करेगी। इसमें कैंसर अस्पताल व ट्रामा सेंटर भी होंगे। प्राधिकरण बोर्ड ने इसके लिए जमीन आवंटन को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। संचालन के लिए एसपीवी का गठन किया जाएगा।
रिक्त पदों को भरने के लिए शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
यीडा में अधिकतर पद रिक्त है। इन पदों को भरने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बोर्ड ने इसके लिए अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में जमीन खरीदना हुआ महंगा, YEIDA की बोर्ड बैठक में लगी मुहर; जानें नया रेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।