नोएडा की सोसायटी में बच्चे ने पिल्ले को गोद में उठाकर बेसमेंट पार्किंग में फेंका, दर्दनाक VIDEO आया सामने
जानकारी के मुताबिक गौर सिटी सोसायटी के 14 एवेन्यू के किड्स पार्क में कुत्ते के पिल्लो के साथ बच्चे खेल रहे थे। वीडियो में एक बच्चा पिल्ले को पकड़ने का प्रयास कर रहा था। बच्चा पिल्ले को पकड़ने के बाद पास से पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी के ऊपर फेंक कर भाग जाता है। पूरी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी सोसायटी स्थित 14 एवेन्यू के पार्क में कुत्ते के बच्चे (पिल्ले) के साथ खेलते हुए एक बच्चे ने उसे बेसमेंट में बनी कार पार्किंग में फेंक दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पशु प्रेमियों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक गौर सिटी सोसायटी के 14 एवेन्यू के किड्स पार्क में कुत्ते के पिल्लो के साथ बच्चे खेल रहे थे।
बच्चे ने पिल्ले को बेसमेंट में फेंका
ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी सोसायटी स्थित 14 एवेन्यू का है मामला
घटना का दर्दनाक वीडियो हो रहा वायरल pic.twitter.com/0cUH1WGDR3
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) February 5, 2024
वीडियो में एक बच्चा पिल्ले को पकड़ने का प्रयास कर रहा था। बच्चा पिल्ले को पकड़ने के बाद पास से पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी के ऊपर फेंक कर भाग जाता है। पूरी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पशु प्रेमियों ने बच्चे और उसके स्वजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।