UP News: इस बड़े बैंक के मैनेजर पर मुकदमा दर्ज, पीड़ित की आपबीती सुन पुलिस भी हैरान
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में एक व्यापारी ने बैंक मैनेजर समेत पांच लोगों पर पौने तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर बिना हस्ताक्षर वाले चेक से पैसे निकाल लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। आरोप है कि बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से यह धोखाधड़ी हुई।

संवाद सहयोग, दनकौर (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा में कस्बा के रहने वाले एक व्यापारी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक समेत पांच लोगों पर दो लाख 90 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
वहीं, पीड़ित की शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर बृहस्पतिवार को सभी आरोपितों के खिलाफ दनकौर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
कस्बे के मोहल्ला पीरवाला के रहने वाले व्यापारी रिंकू कुमार का कहना है कि 11 जनवरी 2024 को उनकी दुकान पर दो लोग पहुंचे। जिनमें से एक नए अपना नाम शिव कुमार बताया था। आरोपितों ने मुद्रा लोन दिलाने की बात कही। आरोपितों के झांसे में आकर पीड़ित व्यापारी द्वारा उन्हें बगैर हस्ताक्षर किये दो चेक दे दिए गए।
आरोप है कि विगत 19 जनवरी 2024 को कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से चेक के माध्यम से दो लाख 90 हजार रुपये निकाले गए। आरोप है कि इस दौरान बैंक की शाखा से किसी भी अधिकारी ने पीड़ित से संपर्क नहीं किया।
आरोप है कि शाखा प्रबंधक सुनील दत्त, बैंक कर्मचारी अभिषेक और भुजेंद्र ने आरोपित शिव कुमार व अन्य अज्ञात से सांठगांठ कर उनके खाते से रकम निकाली है। घटना के करीब डेढ़ वर्ष बाद कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: साइबर ठगों को अपना बैंक खाता देने वाला शातिर गिरफ्तार, तय किया था 10 प्रतिशत कमीशन
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।