Ghaziabad Crime: साइबर ठगों को अपना बैंक खाता देने वाला शातिर गिरफ्तार, तय किया था 10 प्रतिशत कमीशन
गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो 10 प्रतिशत कमीशन पर ठगों को अपना बैंक खाता किराए पर देता था। इस गिरफ्तारी से 14.54 लाख रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। आरोपी टेलीग्राम टास्क के जरिए कमाई का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़ा है। पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल बरामद किया है और अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ठगों को अपना बैंक खाता 10 प्रतिशत कमीशन पर किराये पर देने वाले एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अप्रैल में दर्ज 14.54 लाख रुपये की ठगी का पर्दाफाश होने के साथ ही तीन राज्यों की पांच घटनाओं का भी पता चला है।
आरोपी ऐसे गिरोह से जुड़ा हुआ है जो घर बैठे कमाई का झांसा देकर टास्क देने के नाम पर ठगी करते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक, 14 अप्रैल को शाहपुर बम्हेटा निवासी कविता तोमर ने टेलीग्राम टास्क के जरिए कमाई के नाम पर 14.54 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने केस की जांच करने के दौरान लापजपतनगर निवासी पंकज को विजयनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गिरोह के लाेग सोशल मीडिया के जरिए टास्क पूरा करने का झांसा देकर ठगी करते हैं। उसने सिरोली निवासी अंकुर शर्मा को अपना बैंक खाता 10 प्रतिशत कमीशन पर दिया था। अंकुर ने उसके खाते में करीब साढ़े तीन लाख रुपये साइबर फ्राड की धनराशि ट्रांसफर कराई थी। इस धनराशि को पंकज ने एटीएम से निकालकर अपना कमीशन काटकर अंकुर को दे दिया था।
आरोपी से पूछताछ के आधार पर तमिलनाडु के तीन, झारखंड के रामगढ़ निवासी मोहम्मद मुमताज और उड़ीसा निवासी एक महिला से हुई साइबर ठगी की घटना का पता चला है। पुलिस ने आराेपित से एक मोबाइल बरामद किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।