Noida Crime: कोठी में बदमाशों ने की लूट, डराकर कारोबारी से कार से 14 किमी दूर छुड़वाया
नोएडा के सेक्टर 30 बी ब्लॉक में रहने वाले अमरजीत के परिवार का बदमाशों ने अपहरण कर लिया गया और नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की आठ टीमें बदमा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 30, बी- ब्लाक स्थित कारोबारी की कोठी में रविवार रात करीब साढ़े तीन बजे पैदल आए तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की। डरा-धमकाकर कारोबारी से कार से 14 किलोमीटर दूर छोड़वाकर फरार हो गए। अनहोनी की आशंका में कारोबारी के साथ उनकी पत्नी व बेटी भी साथ गई।
गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। कारोबारी की पत्नी ने सोमवार को लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। अपने सुरक्षाकर्मी पर भी वारदात में शामिल होने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड व चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस को मामले में अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं। किसी परिचित के शामिल होने की बात सामने आई है।
(4).jpg)
फाइल फोटो- एएनआई।
तीन बदमाश घुस आए घर में
पुलिस के अनुसार, करीब आठ सौ गज की कोठी में कारों के व्हील बनाने की कंपनी के मालिक अमरजीत और उनके भाई, दोनों का परिवार रहता है। रविवार रात करीब साढ़े तीन बजे उनका बेटा घर में आया था। इसी दौरान तीन बदमाश घर में घुस आए। तीनों ने उनकी 30 वर्षीय बेटी के कमरे में प्रवेश किया।
बेटी ने जागने पर शोर मचाया तो परिवार के लोग जाग गए और काफी देर तक हल्ला होने पर पड़ोसियों को भी अनहोनी की जानकारी हो गई। बदमाशों ने तमंचे से डरा धमकाकर कोठी से तीन लाख रुपये की नकदी लूटी। उसके बाद तीनों बदमाशों ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए बोला।
पड़ोसी की सूचना पर पहुंच गई थी पुलिस
अमरजीत डरकर उन्हें अपनी कार से छोड़ने चलने लगे तो रास्ते में अनहोनी की आशंका पर उनके साथ उनकी बेटी और पत्नी परमिंदर कौर भी जाने को बोला। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि तब तक आसपास के लोगों की सूचना पर कोठी के बाहर पुलिस पहुंच चुकी थी। कई पड़ोसी भी बाहर खड़े थे।
परिवार ने पुलिस से कहा- सबकुछ ठीक है
बदमाशों ने अमरजीत व उनके परिवार को डराकर पुलिस को भगाने के लिए बोला। उनकी पत्नी ने डर की वजह से पुलिस से सब कुछ सामान्य होने की बात कह कर वापस जाने को कहा। इस बीच तीनों बदमाश अमरजीत की कार में पीछे की सीट पर बैठ गए। अमरजीत को कार चलाने के लिए कहा।
एक्सप्रेस-वे पर ले गए कार
अमरजीत की पत्नी व बेटी चालक के बगल की सीट पर बैठ गई। अमरजीत डरकर बदमाशों के इशारे पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार ले गए। इस बीच कोठी के बाहर खड़ी पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की।
उन सदस्यों ने पुलिस को लूटपाट की जानकारी दी, तो पुलिस ने कंट्रोल रूम में मैसेज फ्लैश कराकर बदमाशों का पीछा शुरू किया गया। बदमाश सेक्टर-142 में गुलशन बिल्डिंग के पास कार रोकवाकर उतरकर भाग गए। वहां से अमरजीत पत्नी व बेटी के साथ घर लौट आए।
बदमाशों के पास थे हथियार
दो पड़ोसियों में से एक का कहना है कि ठीक बराबर वाले घर से रात में घटना को लेकर फोन आया था और मदद करने के लिए बुलाया था। उस समय मौके पर पुलिस थी। बदमाशों के हाथ में कपड़े में लिपटे दो तमंचे भी थे।
कोठी मालकिन परमिंदर कौर ने थाने में अज्ञात बदमाश के साथ नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर सुरक्षा गार्ड व चालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों के बीच लंबी-लंबी बातें होना पाया गया है।
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आठ टीमों को लगाया गया है। जल्द घटना का पटाक्षेप किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।